ETV Bharat / state

वसंत कुंज: क्रिसमस मेले में बच्चों के साथ अभिभावकों ने भी खूब किया एन्जॉय - आरडब्लयूए वसंत कुंज क्रिसमस मेला

वसंत कुंज के सी-2 में क्रिसमस मेले का आयोजन किया गया. मेले में सेंटा ने सेंटा ने बच्चों को टॉफी और गिफ्ट बांटे. बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी क्रिसमस मेले में खूब एन्जॉय करते नजर आए.

Christmas fair Vasant kunj
क्रिसमस मेला
author img

By

Published : Dec 23, 2019, 2:59 PM IST

नई दिल्ली: पूरे देश में क्रिसमस की धूम है. लोग अपने-अपने तरीके से क्रिसमस सिलेब्रेट कर रहे हैं. सोमवार को वसंत कुंज के सी-2 में भी क्रिसमस मेले का आयोजन किया गया.

क्रिसमस मेले का आयोजन

क्रिसमस मेले का आयोजन
वसंत कुंज के सी-2 में आरडब्लयूए और समाजसेवी संस्था लायंस क्लब और संजीवनी की तरफ से मेला लगाया गया. मेले में खाने पीने के आलावा और भी कई सामानों की स्टॉल लगाई गई. खासतौर पर बच्चों के लिए अलग-अलग तरह के झूले लगाए गए. साथ ही अलग-अलग कम्पटीशन भी रखी गई थी.

सेंटा ने बच्चों को टॉफियां और गिफ्ट बांटे
जिसमें बच्चे खूब एन्जॉय कर रहे थे. क्रिसमस में मुख्य आकर्षण सेंटा का होता है. बच्चे भी अपने बीच सेंटा को पाकर काफी उत्साहित थे. जब सेंटा ने बच्चों को टॉफी और गिफ्ट दिया तो इन बच्चों की खुशियां और भी दोगुनी हो गयी. बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी क्रिसमस मेले में खूब एन्जॉय करते नजर आए.

नई दिल्ली: पूरे देश में क्रिसमस की धूम है. लोग अपने-अपने तरीके से क्रिसमस सिलेब्रेट कर रहे हैं. सोमवार को वसंत कुंज के सी-2 में भी क्रिसमस मेले का आयोजन किया गया.

क्रिसमस मेले का आयोजन

क्रिसमस मेले का आयोजन
वसंत कुंज के सी-2 में आरडब्लयूए और समाजसेवी संस्था लायंस क्लब और संजीवनी की तरफ से मेला लगाया गया. मेले में खाने पीने के आलावा और भी कई सामानों की स्टॉल लगाई गई. खासतौर पर बच्चों के लिए अलग-अलग तरह के झूले लगाए गए. साथ ही अलग-अलग कम्पटीशन भी रखी गई थी.

सेंटा ने बच्चों को टॉफियां और गिफ्ट बांटे
जिसमें बच्चे खूब एन्जॉय कर रहे थे. क्रिसमस में मुख्य आकर्षण सेंटा का होता है. बच्चे भी अपने बीच सेंटा को पाकर काफी उत्साहित थे. जब सेंटा ने बच्चों को टॉफी और गिफ्ट दिया तो इन बच्चों की खुशियां और भी दोगुनी हो गयी. बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी क्रिसमस मेले में खूब एन्जॉय करते नजर आए.

Intro:पुरे देश मे क्रिसमस की धूम है लोग अपने अपने तरिके से इसको सिलेब्रेट कर रहे है आज वसंतकुंज के C2 मे भी क्रिसमस मेला वहाँ के RWA एवं समाजसेवी संस्था लायंस क्लब और संजीवनी द्वारा लगाई गयी थी जिसमे खाने पिने के आलावा और भी कई सामानो की स्टॉल लगाई गयी थी. खाश तौर पे बच्चों के लिए अलग अलग तरह की झूले लगाए गए थे एवं अलग अलग कम्पटीशन भी रखे गए थे .जिसमे बच्चे खूब एन्जॉय कर रहे थे क्रिसमस मे मुख्य आकर्षण सेंटा का होता है बच्चे भी अपने बिच सेंटा को पाकर काफ़ी उत्साहित थे ज़ब सेंटा ने बच्चों को टॉफी और गिफ्ट दिया तो इन बच्चों की खुशियाँ और भी दोगुनी हो गयी. कुल मिलाकर बच्चों के साथ साथ उनके अभिभावक भी इस मेले मे खूब एन्जॉय किये.

बाइट ------महिमा चौधरी

बाइट -----सतनाम सिँह (सरदार जी )Body:मेले मे लोगों ने खूब किया एन्जॉय Conclusion:सेंटा ने बच्चों को टॉफी और गिफ्ट बाँटे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.