ETV Bharat / state

ब्रेस्ट कैंसर को लेकर जागरूकता पैदा करने के लिए रोटरी क्लब ने एम्स के साथ मिलकर निकाली साइकिल रैली - Rotary Club took out rally with AIIMS

एम्स के डॉ. पीयूष रंजन ने कहा कि स्तन कैंसर के प्राथमिक लक्षण (primary symptoms of breast cancer) पाए जाने पर उसका आसानी से और कम कीमत में इलाज संभव है. लेकिन कैंसर फैल जाने पर ऑपरेशन करने में काफी मुश्किलें होती हैं. उन्होंने महिलाओं को बेहद ही सरल भाषा में स्तन कैंसर के लक्षण एवं उसके इलाज के के बारे में बताया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 28, 2022, 9:44 AM IST

नई दिल्ली: रोटरी क्लब ने दिल्ली के एम्स के साथ मिलकर महिलाओं में होने वाले स्तन कैंसर को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान एक साइकिल रैली का भी आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं के साथ ही दूसरे लोगों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में बताया गया कि समय रहते इलाज कराने से कैंसर को मात दी जा सकती है. समय रहते अगर कैंसर के लक्षणों के बारे में पता चल सके तो उसका इलाज भी संभव है. इसमें हमें देर नहीं करनी चाहिए. कार्यक्रम में रोटी क्लब के गवर्नर डॉ अशोक कंटूर, प्रोफेसर वीसीनो, एम्स के डॉक्टर पीयूष रंजन और डॉक्टर गोपालपुरी आदि शामिल हुए.

एम्स के डॉ. पीयूष रंजन ने कहा कि स्तन कैंसर के प्राथमिक लक्षण पाए जाने पर उसका आसानी से और कम कीमत में इलाज संभव है. लेकिन कैंसर फैल जाने पर ऑपरेशन करने में काफी मुश्किलें होती हैं. उन्होंने महिलाओं को आसान भाषा में स्तन कैंसर के लक्षणों एवं उसके इलाज के के बारे में बताया. इस दौरान उन्होंने कई महिलाओं के सवालों का भी जवाब भी दिया. महिलाओं को वृत्त चित्र के माध्यम से भी स्तन कैंसर के बारे में कई जानकारियां दी गईं. इससे पहले लायंस क्लब की अध्यक्ष आशा शर्मा ने मुख्य अतिथि समेत सभी का स्वागत किया. कार्यक्रम को संपन्न कराने में रोटरी क्लब का भी अहम योगदान रहा.

साइकिल रैली का आयोजन
रोटरी क्लब के गवर्नर डॉ अशोक कंटूर ने बताया कि एम्स के साथ रोटरी क्लब का पहली बार समझौता हुआ है. हमारी संस्था देश भर में महिलाओं में बढ़ते ब्रेस्ट कैंसर को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाती रही है. लेकिन आज एम्स के साथ मिलकर हमने ब्रेस्ट कैंसर को लेकर अवेयरनेस प्रोग्राम चलाया है. हमें इस बीमारी के बारे में लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने की जरूरत है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: रोटरी क्लब ने दिल्ली के एम्स के साथ मिलकर महिलाओं में होने वाले स्तन कैंसर को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान एक साइकिल रैली का भी आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं के साथ ही दूसरे लोगों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में बताया गया कि समय रहते इलाज कराने से कैंसर को मात दी जा सकती है. समय रहते अगर कैंसर के लक्षणों के बारे में पता चल सके तो उसका इलाज भी संभव है. इसमें हमें देर नहीं करनी चाहिए. कार्यक्रम में रोटी क्लब के गवर्नर डॉ अशोक कंटूर, प्रोफेसर वीसीनो, एम्स के डॉक्टर पीयूष रंजन और डॉक्टर गोपालपुरी आदि शामिल हुए.

एम्स के डॉ. पीयूष रंजन ने कहा कि स्तन कैंसर के प्राथमिक लक्षण पाए जाने पर उसका आसानी से और कम कीमत में इलाज संभव है. लेकिन कैंसर फैल जाने पर ऑपरेशन करने में काफी मुश्किलें होती हैं. उन्होंने महिलाओं को आसान भाषा में स्तन कैंसर के लक्षणों एवं उसके इलाज के के बारे में बताया. इस दौरान उन्होंने कई महिलाओं के सवालों का भी जवाब भी दिया. महिलाओं को वृत्त चित्र के माध्यम से भी स्तन कैंसर के बारे में कई जानकारियां दी गईं. इससे पहले लायंस क्लब की अध्यक्ष आशा शर्मा ने मुख्य अतिथि समेत सभी का स्वागत किया. कार्यक्रम को संपन्न कराने में रोटरी क्लब का भी अहम योगदान रहा.

साइकिल रैली का आयोजन
रोटरी क्लब के गवर्नर डॉ अशोक कंटूर ने बताया कि एम्स के साथ रोटरी क्लब का पहली बार समझौता हुआ है. हमारी संस्था देश भर में महिलाओं में बढ़ते ब्रेस्ट कैंसर को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाती रही है. लेकिन आज एम्स के साथ मिलकर हमने ब्रेस्ट कैंसर को लेकर अवेयरनेस प्रोग्राम चलाया है. हमें इस बीमारी के बारे में लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने की जरूरत है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.