नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार है, जो पिछले सात सालों से लगातार विकास के बड़े-बड़े दावे कर रही है. लेकिन संगम विहार विधानसभा क्षेत्र की सड़कें सरकार के दावों की पोल खोलती नजर आ रही हैं. पिछले कई सालों से इस क्षेत्र की सड़कें खराब पड़ी हैं. इन्हीं में से एक सड़क एफ ब्लॉक की ये सड़क है.
ईटीवी भीरत ने यहां के स्थानीय लोगों से बात की तो उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने विधायक की शक्ल कई महीनों से नहीं देखी है. एक तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कहते हैं कि हमारे नेता जमीनी स्तर से जुड़े हुए हैं, लोगों के बीच जाते हैं, लोगों की समस्या सुनते हैं लेकिन यहां तो लोग कुछ और ही बयान कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि आज तक हमने अपने विधायक की शक्ल तक नहीं देखी. पता नहीं कहां मस्त रहते हैं और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब, गुजरात, हरियाणा जैसे राज्यों में जाकर दिल्ली के विकास मॉडल की चर्चा करते हैं. हकीकत में दिल्ली में कुछ हुआ ही नहीं है सिर्फ टीवी चैनल पर डिबेट में और अखबारों में विज्ञापन निकालकर दिल्ली को लेकर झूठी बातें की जा रही है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर इतना ही दम है तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सर्वे कराएं और देखें यहां पर पानी और सड़कों की हालत क्या है. पिछले 7 सालों से आम आदमी पार्टी सत्ता में है लेकिन अभी तक यहां की सड़क बन नहीं पाई है. इसी प्रकार संगम विहार में कई ऐसी जगह है, जहां पानी की समस्या है और सड़कों की हालत बद से बदतर है. आप देख सकते हैं कितने बड़े-बड़े सड़क में गड्ढे हो रहे हैं. चलना दुश्वार हो गया है और थोड़ी सी बारिश के बाद यह सड़क तालाब बन जाती है तो हमारा केजरीवाल जी से यही अनुरोध है कि वह प्रधानमंत्री बनने के सपने देखें. गुजरात, हिमाचल और हरियाणा में जाकर दिल्ली के विकास की चर्चा करें. अगर दिल्ली में विकास करेंगे तो प्रचार की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप