नई दिल्ली: साउथ दिल्ली की पॉश कॉलोनी ग्रेटर कैलाश में दिल्ली की आरजे स्तुति को उन्हीं के घर में जाने से रोका गया. आरजे स्तुति कॉलोनी का गेट खोलने के लिए कहती रहीं लेकिन गार्ड ने गेट नहीं खोला. स्तुति ने इसका एक वीडियो ट्वीट किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि वह गार्ड से बार-बार गेट खोलने का अनुरोध करती रहीं लेकिन गार्ड ने गेट नहीं खोला और उनसे बदतमीजी भी की.
जानें पूरा मामला
घटना 11 जुलाई की रात करीब 11 बजे की है, शिकायतकर्ता स्तुति ने ट्वीट पर मुद्दा 12 जुलाई को उठाया. स्तुति ने बताया कि वे आधी रात को कार से अपनी कॉलोनी में आईं और गार्ड से एल-ब्लॉक का गेट खोलने के लिए कहा लेकिन गार्ड ने गेट नहीं खोला तो स्तुति परेशान हो गईं.
-
Requesting for early redressal @DelhiPolice 🙏 this is a major security issue. As shown in the video the guard is being emboldened to misbehave with a female resident at night . My parents are worried . I’m a single lady and have to come back late from work. https://t.co/ED6JbQPgrc
— Stutee Ghosh (@rjstutee) July 12, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Requesting for early redressal @DelhiPolice 🙏 this is a major security issue. As shown in the video the guard is being emboldened to misbehave with a female resident at night . My parents are worried . I’m a single lady and have to come back late from work. https://t.co/ED6JbQPgrc
— Stutee Ghosh (@rjstutee) July 12, 2019Requesting for early redressal @DelhiPolice 🙏 this is a major security issue. As shown in the video the guard is being emboldened to misbehave with a female resident at night . My parents are worried . I’m a single lady and have to come back late from work. https://t.co/ED6JbQPgrc
— Stutee Ghosh (@rjstutee) July 12, 2019
इसी दौरान ब्लॉक की आरडब्ल्यूए प्रेजिडेंट जीएस बेदी की पत्नी ने चिल्लाते हुए गार्ड को गेट नहीं खोलने की चेतावनी दी.
पीड़िता का कहना है कि आरडब्ल्यू रक्षा के लिए बनाई जाती है, लेकिन वे खुद गेट ना खोलने की बात कर रहे थे. इससे सुरक्षा खतरे में पड़ गई थी क्योंकि उस समय में अकेली थी. इसलिए मैंने अपने वकील को फोन करके मदद मांगी और उसके बाद उसने तुरंत बेदी को फोन कर गेट खुलवाया.
इस पूरे मामले में सांसद मीनाक्षी लेखी का कहना है कि उन्होंने रात को ही संबंधित कॉलोनी के आरडब्ल्यू प्रेसिडेंट से बात करके समाधान करवाया.
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पीड़िता ने बताया कि हमने थाने के एसएचओ से भी बात की जिन्होंने मदद का भरोसा दिया है.