नई दिल्ली : साउथ दिल्ली ग्रेटर कैलाश इलाके में एक वोक्सवैगन कार सवार रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर के बेटे ने एक युवक को टक्कर मारी और फिर कार के बोनट पर घसीटता हुआ ले गया. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. घायल युवक की पहचान 37 वर्षीय आनंद विजय मंडेलिया के तौर पर हुई है.
जानकारी के मुताबिक, घटना आठ फरवरी की शाम करीब छह बजे की है, जब ग्रेटर कैलाश बी-92 के पास एक हिट एंड रन की घटना की सूचना मिली थी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल आनंद विजय मंडेलिया को इलाज के लिए मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि एक तेज गति में वोक्सवैगन कार ने उन्हें टक्कर मारी. फिर बोनट पर घसीटता हुआ मौके से फरार हो गया.
आरोपी को पकड़ने के लिए एसीपी मनु हिमांशु ने ग्रेटर कैलाश थाने के एसएचओ अजीत कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जिसमें एसआई अनिल, एसआई जितेंद्र कुंडू, एसआई धीरज कांस्टेबल जितेंद्र, संदीप और जितेंद्र को शामिल किया गया जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से जांच की गई. चश्मदीदों से भी पूछताछ की गई. सीसीटीवी में पाया गया कि कार से टकराने के बाद कार चला रहे लड़के ने कार को नहीं रोका. यहां तक कि वह स्पष्ट रूप से देख रहा था कि युवक कार की बोनट पर है, लेकिन उसने कार को रुकने की बजाय तेज गति से चलाया.
सीसीटीवी जांच में पता चला है कि वोक्सवैगन कार एक वरिष्ठ रिटायर्ड आईएएस अधिकारी कल्याण सुंदरम के नाम पर है. पूछताछ में पता चला कि गाड़ी चलाने वाले लड़का का नाम राजस्व ग्राम है, जो उनका बेटा था. घटना के बाद आरोपी गुरुग्राम भाग गया था और इसे बचाने में उसके पिता ने भी मदद की थी और उसके बाद पिता और बेटे ने दोनों ने फोन स्विच ऑफ कर लिया.
पुलिस ने 279/338 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया और फरार चालक की तलाश में जुट गई. पुलिस ने छानबीन करते हुए आरोपित कार चालक के बारे में पता लगाया और उसके फोन की लोकेशन को ट्रेस किया गया. तकनीकी जांच करने के बाद आरोपी कार चालक राज सुंदरम को सफलतापूर्वक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
कार चालक रिटायर्ड आईएएस अधिकारी का बेटा भी बताया जा रहा है और पुलिस ने उस कार को भी जब्त कर लिया है जिससे टक्कर मारी गई थी. फिलहाल उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है.