नई दिल्ली: 500 वर्ष बाद राम मंदिर बनने का रास्ता साफ ही हुआ था कि एक बार फिर मंदिर निर्माण में नई चुनौती सामने आई है. बता दें जिस गुलाबी पत्थर का इस्तेमाल राम मंदिर में किया जाना है. राजस्थान के भरतपुर जिला प्रशासन ने उसके खनन पर रोक लगाई हुई है. जिसको लेकर बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ हल्ला बोल दिया है.
इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली के महरौली में राष्ट्रीय हिन्दू संघ ने कांग्रेस के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया. जिसमें प्रदेश मंत्री गजेंद्र यादव और स्थानीय पार्षद आरती शिरकत की.
कांग्रेस कर रही है घटिया राजनीति
इस मौके पर बीजेपी नेता गजेंद्र यादव ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि 500 वर्ष पूर्व करोड़ों लोगों की आस्था का विषय राम मंदिर बनने का रास्ता साफ हुआ है. लेकिन कांग्रेस की घटिया राजनीति ये साफ तौर पर दर्शाती है कि ये मंदिर बनने के खिलाफ है.