ETV Bharat / state

दवाइयां, परफ्यूम और कैश ले उड़े चोर, CCTV में कैद हुई वारदात - medical loot

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली का पॉश इलाका वसंतकुंज इलाके में एक मेडिकल की दुकान से लूटपाट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. दुकान से चंद कदमों की दूरी पर वसंत कुंज थाने का पुलिस बूथ भी है, साथ ही दुकान के ठीक सामने मशहूर फोर्टिस हॉस्पिटल है.

वसंतकुंज इलाके की एक दुकान से दवाइयां, परफ्यूम और कैश ले उड़े चोर
author img

By

Published : Feb 15, 2019, 3:06 PM IST


लुटेरे सिर्फ 24 घंटे खुलने वाली दुकानों को निशाना बना रहे हैं. पहले पहाड़गंज, अक्षरधाम ग्रेटर, कैलाश और अब वसंत कुंज की में दुकान को निशाना बनाया है. लगातार हो रही घटनाओं के बावजूद अब तक पुलिस अपराधियों को नहीं पकड़ पाई है.

वसंतकुंज इलाके की एक दुकान से दवाइयां, परफ्यूम और कैश ले उड़े चोर
undefined

पहले भी दी वारदात को अंजाम
लुटेरों ने दुकान में रखी दवाइंया, परफ्यूम और और कैश लूट ले गए. आरोपियों ने सुबह करीब 4 बजे घटना को वारदात को अंजाम दिया है. लुटेरों ने इससे पहले पहाड़गंज, अक्षरधाम, ग्रेटर कैलाश और अब वसंतकुंज को निशाना बनाया है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान रोहित और सागर के रूप में हुई है.

वसंतकुंज इलाके की एक दुकान से दवाइयां, परफ्यूम और कैश ले उड़े चोर
undefined


लुटेरे सिर्फ 24 घंटे खुलने वाली दुकानों को निशाना बना रहे हैं. पहले पहाड़गंज, अक्षरधाम ग्रेटर, कैलाश और अब वसंत कुंज की में दुकान को निशाना बनाया है. लगातार हो रही घटनाओं के बावजूद अब तक पुलिस अपराधियों को नहीं पकड़ पाई है.

वसंतकुंज इलाके की एक दुकान से दवाइयां, परफ्यूम और कैश ले उड़े चोर
undefined

पहले भी दी वारदात को अंजाम
लुटेरों ने दुकान में रखी दवाइंया, परफ्यूम और और कैश लूट ले गए. आरोपियों ने सुबह करीब 4 बजे घटना को वारदात को अंजाम दिया है. लुटेरों ने इससे पहले पहाड़गंज, अक्षरधाम, ग्रेटर कैलाश और अब वसंतकुंज को निशाना बनाया है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान रोहित और सागर के रूप में हुई है.

वसंतकुंज इलाके की एक दुकान से दवाइयां, परफ्यूम और कैश ले उड़े चोर
undefined
Intro:तड़के लग्जरी कार में आते हैं नकाबपोश लुटेरे बंदूक की नोक पर कर जाते हैं लूटपाट

लूटेरा सिर्फ 24 घंटे खुलने वाली सबको ही बना रहे हैं निशाना पहले पहाड़गंज अक्षरधाम ग्रेटर कैलाश और अब वसंत कुंज

लगातार हो रही घटनाओं के बावजूद अब तक दिल्ली पुलिस पकड़ने में है ना कामयाब अपराधियों के हौसले हुए बुलंद


Body:एंकर-- दिल्ली में 24 घंटे पुलिस अलर्ट हो या ना हो अपराधी जरूरत है दिल्ली में एक ऐसा गैंग घूम रहा है जिसका निशाना सिर्फ 24 7 दुकानें होती है पिछले कुछ दिनों में इस गैंग ने दिल्ली के कई इलाकों में बंदूक की नोक पर लूटपाट की और आज भी आजाद घूम रहे हैं

दिल्ली में नकाबपोश बैंक का खौफ पिस्टल की नोक पर आधी रात को लूटते हैं सिर्फ पैसा लूटना इनका मकसद नहीं बल्कि बॉडी को फिट रखने के लिए प्रोटीन की दवाइयां भी लूटते हैं साथिया गैंग महंगे परफ्यूम का भी शौक रखते हैं यह कश्मीर है वसंत कुंज की वसंत कुंज को एयरपोर्ट से जोड़ने वाला या रास्ता कभी नहीं सोता इसी रोड पर 24 घंटे खुलने वाले शोरूम में नकाबपोश अपराधी पहुंचे और दुकानदार को लूट लिया


Conclusion:इलाका दक्षिणी दिल्ली का बेहद पॉश इलाका माना जाता है इस दुकान से चंद कदमों की दूरी पर वसंत कुंज थाने की पुलिस बूथ भी है साथ ही दुकान के ठीक सामने मशहूर फोर्टिस हॉस्पिटल है रात के वक्त यहां आने वाले ग्राहक भी इलाके से ही आते हैं इस घटना के बाद दुकानदार और काम करने वाले स्टाफ बेहद खूब में है उन्हें खुद के जान का डर सता रहा है

बाइट -- दुकानदार
बाइट -- स्टाफ

लगातार हो रही दुकानों पर रूप से ऐसा लगा है कि ब्लू में अपराधियों के हौसले ऊंचाई पर है और पुलिस के हौसले पूरी तरह पस्त है अब देखना यह है कि कब तक इन अपराधियों की लूट दिल्ली में चलती है या फिर पुलिस इन्हें पकड़ पाएगी कि नहीं

नॉट -- ग्रेटर कैलाश पहाड़गंज अक्षरधाम जैसे इलाकों में इसी गैंग ने दुकानों को लूटा था सीसीटीवी कल भेजी गई थी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.