नई दिल्ली: राजधानी के साउथ एक्स इलाके में रिंग रोड के पास नाले की सफाई का काम चल रहा है. यह नाले की सफाई पीडब्लूडी विभाग के द्वारा करवाई जा रही है लेकिन तस्वीरों में साफ देखा जा रहा है कि नाले की सफाई के दौरान किस तरह की पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा लापरवाही बरती जा रही है.
सफाई कर्मचारियों के हाथ में ग्लास नहीं, पैर में जूते नहीं
यह तस्वीर साउथ एक्स इलाके के रिंग रोड की है जहां पर पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा नाले की सफाई करवाई जा रही है. लेकिन इस्लामिक नाले की सफाई के दौरान जो कर्मचारी सफाई के लिए लगाए गए हैं ना तो उनके हाथ में गिलास है ना ही उनके पैर में जूते हैं.
ये भी पढ़ें- AAP नेता ने कहा: हमने लगाए पोस्टर, हमें गिरफ्तार करो, कार्यकर्ताओं को नहीं
जहां दिल्ली में एक तरफ कोरोना महामारी ने हाहाकार मचा रखा है या दूसरी तस्वीर पीडब्ल्यूडी की बड़ी लापरवाही का नतीजा है. पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारी बिना गिलास और बिना जूतों के ही नाले में अंदर घुसकर सफाई कर रहे हैं लेकिन इसी बीच नाले से हैरान कर देने वाला मलवा भी निकला है.
सफाई के दौरान नाले के अंदर से शराब की कांच की बोतल भी निकली है. यह शराब की कांच की बोतल को एक दो नहीं सैकड़ों की संख्या में नाले के अंदर से शराब की बोतल निकली है लेकिन इसी बीच किसी सफाई कर्मचारी को सफाई के दौरान अगर यह काम पर जाता तो क्या आलम होता उसका जिम्मेदार कौन होता.