नई दिल्ली: दिल्ली में देर शाम अगस्त क्रांति मार्ग पर काम कर रहे लोक निर्माण विभाग के 2 कर्मचारी पर सीवर का एक हिस्सा गिर गया, जिससे वह दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. उपचार के लिए दोनों को एम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक श्रमिक को मृत घोषित कर दिया, वहीं दूसरा श्रमिक अभी बयान देने की हालत में नहीं है. इस मामले में मृतक की पहचान रमेश कुमार के तौर पर हुई है, जबकि घायल की पहचान पंकज के तौर पर हुई है.
साउथ दिल्ली डीसीपी बेनिता मेरी जेकर ने बताया कि शाम लगभग 5:47 बजे एम्स ट्रॉमा सेंटर से एक एमएलसी के लिए पीएस हौज खास में कॉल प्राप्त हुई. इस सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची जहां एक रमेश कुमार लोक निर्माण विभाग कर्मचारी को मृत बताया गया, वहीं दूसरा कर्मचारी पंकज गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज चल रहा है. घायल श्रमिक बयान देने में असमर्थ था.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि अगस्त क्रांति मार्ग के सामने सीवर की सफाई का काम चल रहा था दोनों श्रमिक उस में घुसे हुए थे. इस दौरान सीवर का एक हिस्सा उनके ऊपर गिर गिर गया, जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गए उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां उनमें से एक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरे का इलाज चल रहा है फिलहाल इस पूरे मामले में आईपीसी की धारा 337/304Aके तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.