नई दिल्ली: राजधानी में राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को दिल्ली नगर निगम चुनाव की तारीखों की घोषणा कर (mcd election date announcement) दी है जिसके बाद दिल्ली में चुनावी माहौल गर्म हो गया है. इस बार के एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी और बीजेपी में सीधे टक्कर देखी जा रही है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस भी अपने वर्चस्व को बचाने का प्रयास करेगी.
चुनाव की घोषणा होने के बाद ईटीवी भारत की टीम ने यहां के देवली विधानसभा क्षेत्र के लोगों से बातचीत की. इस दौरान लोगों ने क्षेत्र में साफ सफाई को अपना प्रमुख मुद्दा बताया. लोगों ने बताया कि इलाके में सही सफाईकर्मी नहीं आते हैं जिससे यहां पर गंदगी का अंबार लगा रहता है. इस वजह से यहां के लोग विभिन्न बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं. इस प्रकार लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें-एमसीडी चुनाव : आयोग ने किया तारीख का ऐलान, जीत को लेकर राजनीतिक दलों के अपने-अपने दावे
वहीं आप नेता प्रवीण सांगवान ने कहा कि, आम आदमी पार्टी की ओर से बहुत पहले ही चुनाव की तैयारियां की जा चुकी थी. लेकिन हार के डर से लगातार चुनाव टाले जा रहे थे. अब जब दिल्ली नगर निगम चुनाव की तारीख की घोषणा हो चुकी है तो आम आदमी पार्टी पूरी तरह तैयार है. उन्होंने कहा कि इस बार जनता का रुझान आम आदमी पार्टी की तरफ है क्योंकि जनता बीजेपी के काम से खुश नहीं है. इस दौरान उन्होंने कहा कि एमसीडी में आम आदमी पार्टी के आने के बाद स्कूलों में भी काफी बदलाव देखने को मिलेगा और इनकी संख्या में भी बढ़ोत्तरी होगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप