नई दिल्ली: पूरे देश में लॉकडाउन के चलते गरीब लोग भूखे न रहें इसके लिए सरकार तमाम ठोस कदम उठा रही है. लॉकडाउन के बीच जरूरतमंदों की मदद में सामाजिक, धार्मिक संगठन व व्यापारी लगातार योगदान दे रहे हैं.
इन्ही में से एक दक्षिणी दिल्ली के नेब सराय से प्रयत्न इंडिया आर्ट फॉउंडेशन संस्था है. ये संस्था लॉकडाउन के पहले चरण से लेकर अब तक रोजाना हजारों गरीब लोगों को खाना खिलाने का काम कर रही है.
कोई भी व्यक्ति न रहे भूखा
संस्था के अध्यक्ष राजीव बंसल ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते पूरा देश मुश्किल घड़ी का सामना कर रहा है. कई ऐसे गरीब लोग हैं जिनको अपने लिए दो वक्त का खाना जुटाना भी मुश्किल हो रहा हैं. ऐसे में हम अपनी संस्था के माध्यम से गरीब लोगों को दो वक्त का खाना खिलाने का काम कर रहे हैं.