नई दिल्ली: देवली विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार प्रकाश जारवाल ने विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर ली. इस बार उनका मार्जिन कम हो गया. इसके बाद भी उन्होंने करीब 40 हजार मतों से जीत हासिल की है.
चुनाव जीतने के बाद काउंटिंग सेंटर पर हजारों की तादाद में आम आदमी पार्टी समर्थक रहे और उन्हें उठाकर घर ले गए. आम आदमी पार्टी समर्थकों का कहना है कि प्रकाश जारवाल की जीत विधानसभा की हर एक जनता की जीत है.