नई दिल्ली: देश- विदेश में लोग अयोध्या मे बनने जा रहे श्री राम मंदिर के लिए योगदान दे रहे हैं. विश्व हिन्दू परिषद और राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ ने श्री राम मंदिर निर्माण हेतु निधि संग्रह के लिए पिछले लगभग एक महीने से अभियान चला रखा है, यह 27 फ़रवरी तक चलेगा. इसी कड़ी मे वसंत गांव में भी निधि संग्रह के लिए कार्यक्रम रखा गया था.
प्रजापति समाज की तरफ से 11 हजार रुपये का सौंपा गया चेक
वसंत गांव में प्रजापति समाज ने निधि संग्रह के लिए एक कार्यक्रम रखा था. इसमें विश्व हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ और बीजेपी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. बड़ी संख्या मे प्रजापति समाज के लोग भी थे. सभी ने मंदिर निर्माण में योगदान दिया. समाज की तरफ से भी निधि समर्पण मे ग्यारह हजार का चेक सौंपा गया. कार्यक्रम में लोगों में काफी उत्साह देखा गया और बीच-बीच में जय श्री राम के नारे भी गूंजते रहे.
ये भी पढ़ेंःदिल्ली विधानसभा में किसान महापंचायत पर मंथन, AAP की यूपी चुनाव पर नजर!
सौभाग्यशाली हैं हम
सैकड़ों वर्ष इंतजार और लंबी लड़ाई के बाद अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण होने जा रहा है. इसमें हिंदू समाज का हर वर्ग योगदान देना चाहता है. बच्चे से लेकर नौजवान. बूढ़े और महिलाएं हर कोई सामर्थ्य के हिसाब से योगदान दे रहा है. लोगों का कहना है कि खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं, जो सपना पूर्वजों ने देखा था, वह हमारे जीवनकाल में हो रहा है.