ETV Bharat / state

पावरलिफ्टर महंत गौरव शर्मा जरूरतमंदों को खिला रहे हैं खाना

विश्व चैंपियन पावरलिफ्टर महंत गौरव शर्मा पिछले एक महीने से रोजाना 1000 लोगों का पेट भरने का काम कर रहे हैं. इस निस्वार्थ सेवा में उनका NGO पिंगाक्ष फाउंडेशन और 'द रसोई ऑन व्हील्स फाउंडेशन' भरपूर साथ दे रहे हैं.

author img

By

Published : Jun 14, 2021, 2:54 AM IST

powerlifter-mahant-gaurav-sharma-is-feeding-1000-needy-and-poor-daily-food
गौरव शर्मा जरूरतमंदों को खिला रहे हैं खाना

नई दिल्ली: कोरोना की दूसरी लहर के दौरान कई लोगों ने आगे बढ़ कर समाजसेवा की है और अपने-अपने स्तर लोगों की मदद की है. विश्व चैंपियन पावरलिफ्टर महंत गौरव शर्मा भी पिछले एक महीने से रोजाना 1000 लोगों को खाना खिला रहे हैं.

इस निस्वार्थ सेवा में उनका NGO पिंगाक्ष फाउंडेशन और 'द रसोई ऑन व्हील्स फाउंडेशन' भरपूर साथ दे रहे हैं. गौरव शर्मा का कहना है कि जबतक सभी लोग अपने-अपने काम नहीं लौट जाते तब तक वो लोगों की सेवा में लगे रहेंगे.ये सिर्फ चांदनी चौक के ही नही दिल्ली कई जगहों पर लोगो को भोजन मुहैया करा रहे हैं.

नई दिल्ली: कोरोना की दूसरी लहर के दौरान कई लोगों ने आगे बढ़ कर समाजसेवा की है और अपने-अपने स्तर लोगों की मदद की है. विश्व चैंपियन पावरलिफ्टर महंत गौरव शर्मा भी पिछले एक महीने से रोजाना 1000 लोगों को खाना खिला रहे हैं.

इस निस्वार्थ सेवा में उनका NGO पिंगाक्ष फाउंडेशन और 'द रसोई ऑन व्हील्स फाउंडेशन' भरपूर साथ दे रहे हैं. गौरव शर्मा का कहना है कि जबतक सभी लोग अपने-अपने काम नहीं लौट जाते तब तक वो लोगों की सेवा में लगे रहेंगे.ये सिर्फ चांदनी चौक के ही नही दिल्ली कई जगहों पर लोगो को भोजन मुहैया करा रहे हैं.

पढ़ें-दिल्ली: अनलॉक-3 की गाइड लाइन जारी, जानिए किसे मिली छूट, क्या रहेगा बंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.