नई दिल्ली: कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे एनडी तिवारी के बेटे की मौत के बाद साकेत मैक्स अस्पताल से उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम होने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.
आपको बता दें कि मंगलवार शाम करीब 4:00 बजे मैक्स अस्पताल में एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी को साकेत स्थित मैक्स अस्पताल लाया गया था. जिसके बाद डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया था.
बड़े भाई ने कहा- न्यूरो की थी प्रॉब्लम
सबसे अहम बात यह है कि मैक्स अस्पताल में रोहित शेखर के भाई सिद्धार्थ शर्मा भी यहां पर पहुंचे थे. उन्होंने कैमरे के सामने न आने की बात पर बताया कि शाम करीब 4:00 बजे वह भी घर पर मौजूद थे. घर पर काम कर रही नौकरानी ने बताया कि रोहित की तबीयत अचानक खराब हो गई है. रोहित के कमरे में पहुंचे तो उन्होंने बताया कि रोहित के चेहरे पर काफी खून था और नाक से लगातार खून बह रहा था. उन्होंने बताया कि रोहित को इससे पहले भी दिमाग से जुड़ी शिकायत रही है, हो सकता है उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ हो.
हालांकि, इस मामले में रोहित की मौत को संदिग्ध रूप से देखा जा रहा है. इसके चलते शव को पोस्टमार्टम के लिए इन्हें एम्स ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है. इस पूरे मामले पर फिलहाल पुलिस अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की सही वजह का पता चल सकेगा.