नई दिल्लीः होली का त्योहार नजदीक आते ही मार्केट पूरी तरह से सजने लगे हैं. दिल्ली के मार्केट में होली के त्योहार से पहले ही रंग, गुलाल और पिचकारी की दुकान सजने लगी है. दिल्ली के मालवीय नगर मार्केट में रविवार को पुलिस ने पेट्रोलिंग की. इसमें एसीपी हरीश कुकरेती, एसएचओ दीपक सैनी, एएसआई अशोक, हेड कांस्टेबल मनोज, सुरेंद्र, कांस्टेबल दिलीप सहित थाने के पुलिसकर्मी मौजूद रहे. साथ ही दुकानदारों को एक मैसेज भी दिया और उन्हें सचेत किया कि अगर उन्हें कोई भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखता है तो तुरंत पुलिस और नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचित करें. साथ ही दुकानदारों से लड़ाई झगड़ा ना करने की अपील भी की.
वहीं, स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि दिल्ली पुलिस की तरफ से लगातार मार्केट में त्योहारों के मद्देनजर पेट्रोलिंग की जाती है और पास में ही पुलिस चौकी भी है. वैसे तो हमें कोई समस्या नहीं होती, लेकिन त्योहार के समय भीड़ भाड़ ज्यादा होती है. ऐसे में दिल्ली पुलिस पैदल मार्च कर रही है. इससे काफी अच्छा लगता है. ग्राहक भी अपने आप को सुरक्षित महसूस करते हैं. दुकानदारों को भी अच्छा लगता है कि हमारी सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस के जवान हमेशा तैयार रहते हैं.
मार्केट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अशोक शर्मा ने बताया कि मालवीय नगर मार्केट एक बड़ी मार्केट है. दूर-दूर से लोग यहां पर खरीदारी करने के लिए आते हैं. अभी मार्केट में होली का त्योहार को लेकर पूरी तरह से रौनक है और यही वजह है कि मालवीय नगर थाने की पुलिस टीम लगातार बीते कई दिनों से त्योहार के मद्देनजर पेट्रोलिंग भी कर रही है. साथ ही पुलिस यह भी संदेश दे रही है कि हम सबको आपस में भाईचारे के साथ रहना चाहिए. किसी को किसी से झगड़ा नहीं करना चाहिए और कोई भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखे तो तुरंत हमें पुलिस को बताना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः किराड़ी में होली से पहले नशे के खिलाफ युवाओं ने ली शपथ, नशे से दूर रहने की अपील
वहीं, दुकानदार उमंग वर्मा ने बताया कि दिल्ली पुलिस की तरफ से यहां पर सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम हैं. मार्केट के बाहर पुलिस जवान मुस्तैदी से खड़े हैं और आने जाने वाले लोगों पर भी नजर रखी जा रही है. साथ ही जब इतनी बड़ी मार्केट में इस तरह की सुरक्षा इंतजाम होते हैं तो जो मार्केट में ग्राहक पहुंच रहे हैं, वह भी अपने आप को सुरक्षित महसूस करते हैं.