नई दिल्ली: करोल बाग के जिन कारोबारियों के कारोबार के दरवाजों पर लॉकडाउन का ताला लग चुका है, वो इन दिनों कोरोना से जूझ रहे लोगों की मदद कर रहे हैं. ऑक्सीजन के लिए फ्री ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर देकर मदद कर रहे हैं.
करोल बाग थाने के पुलिसकर्मी व्यापारियों के साथ मिल कर रहे लोगों की मदद कंस्ट्रेटर बंटवाने का काम करोल बाग थाने के एक हवलदार और एक सिपाही कर रहे हैं. इन दोनों पुलिस कर्मियों के कहने पर ही कारोबारीयों ने पहले 20 कंस्ट्रेटर डोनेट किए. दोनों पुलिस कर्मी लगातार जरुरतमंदों तक कंस्ट्रेटर पहुंचाकर उनकी मदद कर रहे हैं. जिन मरीजों की हालत ठीक हो जाती है वो फिर पुलिसकर्मियों को सूचित कर देते हैं, जिससे कंसेंट्रेटर वापस ले लिया जाता है और फिर किसी और जरूरतमंद तक इसे पहुंचा दिया जाता है.
इन पुलिसकर्मियों और कारोबारियों के एक प्रयास से सैकड़ों मरीजों की जिंदगी बच गई है. इस कोरोना काल को हम एक-दूसरे की मदद करके ही हरा सकते हैं.
पढ़ें-दिल्ली में आज पारा फिर लुढ़का, कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना