नई दिल्लीः दक्षिणी दिल्ली के वसंत विहार थाना की पुलिस टीम पर घर में मेड का काम करने वाली महिला के साथ थर्ड डिग्री देकर पूछताछ करने का गंभीर आरोप लगा है. पीड़ित महिला नेपाल की रहनेवाली है. उनका कहना है कि उसके साथ लेडीज और जेंट्स पुलिस ने बहुत मारपीट की है. हालत यह है कि वह ना तो ठीक से खड़ी हो पा रही है और ना ही ठीक से बोल पा रही है. इसके बाद नॉर्थ ईस्ट की कई महिलाओं ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया. हालांकि इस पर अभी तक दिल्ली पुलिस की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.
वसंत विहार पुलिस द्वारा महिला के साथ मारपीट किए जाने के खिलाफ कई महिलाएं जमकर नारेबाजी की. सभी महिलाएं अलग-अलग कोठी में काम करती हैं. ये सभी पीड़ित नौकरानी के साथ वसंत विहार पुलिस द्वारा मारपीट करने के खिलाफ विरोध दर्ज कराने पहुंचे थे. इनका कहना है कि चोरी के शक में थाने की पुलिस ने नेपाल की रहने वाली महिला को जमकर पीटा. वहीं पीड़ित ने बताया कि पहले तो उन्हें चोरी के शक में पुलिस स्टेशन पूछताछ के लिए बुलाया गया और इस दौरान पुलिस ने उसके साथ मारपीट की, जिसमें उसे काफी गंभीर चोटें आई.
वसंत विहार इलाके में एक कोठी में नौकरी करने वाली महिला मूलतः नेपाल की रहने वाली है. कुछ दिन पहले ही वह दिल्ली आयी है और किसी दूसरी नौकरानी के रिप्लेसमेंट में एक फरवरी से काम करने आई थी. इस पर आरोप है कि इसने घर से गोल्ड रिंग, नेकलेस ईयर रिंग चुराया है, जबकि उसका कहना है कि जब से वह काम पर लगी है, ना तो बाहर गई है और ना ही कोई बाहर से उससे मिलने आया है. उसके खिलाफ कोई सबूत नहीं है. बिना कारण उसके साथ मारपीट की गई है.