नई दिल्ली: देश में लॉकडाउन 5.0 को 1 से 31 जून तक लागू किया जाएगा. वहीं इस चरण में काफी रियायतें दी गई हैं, लेकिन कंटेनमेंट जोन में अभी भी पहले के जैसे ही नियम रहेंगे. इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस कंटेनमेंट इलाकों पर सख्त निगरानी रख रही है. ऐसा ही इंद्रपुरी कंटेनमेंट एरिया में देखने को मिला. जहां पुलिस टीम 24 घंटे तैनात है, ताकि इस एरिया से ना कोई बाहर निकल सके और ना ही बाहर का व्यक्ति अंदर जा सके.
100 से ऊपर पहुंची संख्या
इस समय दिल्ली मे कंटेनमेंट जोन की संख्या 100 से ऊपर पहुंच चुकी हैं. जिसमे इंद्रपुरी इलाका भी शामिल है. यहां इंद्रपुरी एसएचओ सुरेंद्र सिंह यादव की देखरेख में पुलिस के जवान कई दिनों से तैनात है. इस पूरे इलाके को बैरिकेडिंग कर सील किया जा चुका है और अब पुलिस हर वक्त इस इलाके में सख्त पहरा देती हुई दिखाई दे रही है.
सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस
इस इलाके में पुलिस टीम लगातार लोगों को जागरूक कर रही है कि वह अपने घरों से बाहर ना निकले. और इसके साथ ही उनके घर तक जरूरी सामग्री पहुंचा रही है. सिर्फ इतना ही नहीं, स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा समय-समय पर इस इलाके के लोगों के सैंपल भी लिए जा रहे हैं, जिससे उनकी स्थिति के बारे में पता लगाया जा सके.