नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश (Greater Kailash) जैसे पॉश इलाके में दिल्ली पुलिस लॉकडाउन के दौरान गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी. तभी इनोवा कार में सवार दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिस ने उनकी गाड़ी का पीछा करते हुए उन्हें पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें- South Delhi: अदालत द्वारा घोषित भगोड़ा गिरफ्तार, 20 से अधिक मामले हैं दर्ज
पुलिस से बहानेबाजी कर रहे थे युवक
इस दौरान इन युवकों का करीब दो घंटे तक ड्रामा चला. ये युवक पुलिस के कहने के बावजूद कार का शीशा नीचे नहीं कर रहे थे. जब पुलिस ने इन्हें कानून और लॉकडाउन के बारे में बताया तो उन्होंने बहानेवाजी शुरू कर दी. उन्होंने कहा कि वो घर से बाहर जरूरी सामान लेने के लिए बाहर निकले हैं. इन लड़कों ने पुलिस को न तो कोई दवा दिखाई और न ही कोई पास दिखाया.
पुलिस ने गाड़ी की सीज
बाद में एसएचओ ने जब इन्हें गलतियां गिनानी शुरू की तो वो पुलिस के आगे हाथ जोड़ने लगे पुलिस ने सबसे पहले इंद्रेश यादव की गाड़ी सीज की और उस पर कोरोना गाइडलाइन्स के उल्लंघन का मामला दर्ज किया.