नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली जिला के मैदान गढ़ी थाने की भाटी माइंस पुलिस चौकी की टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए 3 चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की निशानदेही पर दो मोबाइल फोन, एक एप्पल एयर पॉड और एक पानी की मोटर को बरामद किया गया. इन आरोपियों की पहचान वाल्मीकि मोहल्ला, मैदान गढ़ी निवासी विक्की, अमन और सिद्धार्थ के रूप में की गई है. इसमें से आरोपी अमन के ऊपर पहले से ही एक मामला दर्ज है.
दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि, 27 मार्च को मैदान गढ़ी में एक ई-एफआईआर के जरिए शिकायत दर्ज की गई थी. मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए एसीपी विनोद नारंग ने मैदान गढ़ी थाने के एसएचओ राजीव कुमार की देखरेख में एक टीम का गठन किया. जिसमें भाटी माइंस चौकी इंचार्ज मनीष चौधरी, एएसआई संदीप, हेड कॉन्स्टेबल मनजीत, कुलवीर, धर्मेंद्र, कमल और कुलदीप को शामिल किया गया. जांच के दौरान टीम ने घटनास्थल के आसपास से जानकारी जुटाई और सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की. इसके अतिरिक्त आरोपियों द्वारा अपनाए गए प्रवेश और निकास मार्ग की गहनता से जांच करने के साथ पैरोल पर छूटे अपराधियों की सूची भी प्राप्त की गई और मुखबिरों को काम पर लगाया गया.
यह भी पढ़ें-एएटीएस ने दोपहिया वाहनों की चोरी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, नाबालिग सहित तीन गिरफ्तार
सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान पुलिस के हाथ काफी महत्वपूर्ण सुराग लगे, जिसके बाद मामले में शामिल तीन अभियुक्तों के बारे में एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई. पुलिस ने इस सूचना को और विकसित करके छापेमारी की और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. तीनों आरोपियों के खिलाफ चोरी की धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें-Snatching Case in Delhi: पुलिस ने स्नैचिंग और लूट मामले में दो बदमाशों को पकड़ा, चोरी का सामान बरामद