नई दिल्ली : साउथ दिल्ली में अवैध रूप से चलाए जा रहे स्पा सेंटर पर छापेमारी कर 8 महिलाओं समेत 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है. ये छापेमारी बीते शनिवार शाम 6 बजे हुई है. पुलिस ने स्पा सेंटर के मालिक को भी गिरफ्तार किया है. मामला जिले के साकेत थाना इलाके का है.
दरअसल, साउथ दिल्ली के लाडो सराय में अवैध रूप से स्पा सेंटर के बारे में साकेत थाना पुलिस को सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने लाडो सराय के F-213 की पहली मंजिल पर केनरा बैंक के पास मिडस्ट रिचुअल स्पा और आयुर्वेदिक सेंटर के नाम से चल रहे स्पा सेंटर पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने 8 महिलाओं समेत 4 ग्राहकों को हिरासत में लिया.
वहीं, जांच करने पर पता चला कि स्पा सेंटर गुरुग्राम की एक महिला चलाती है. इसके बाद पुलिस ने उस महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने जिन लोगों को हिरासत में लिया है उनके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. इसके अलावा संबंधित धाराओं में भी पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
इसे भी पढ़ें: संचालकों की गुहार, स्पा सेंटर्स शुरू करवा दो सरकार
इसे भी पढे़ं:दिल्ली में स्पा सेंटर खोलने की मांग पर केंद्र और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी