नई दिल्ली : दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार थाने की पुलिस (Sangam vihar police) ने ऑपरेशन शैडो के तहत इलाके में स्नैचिंग व लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले एक लुटेरे को गिरफ्तार करते हुए कई मामलों का खुलासा किया है. इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 5 चोरी का मोबाइल फोन, एक बटनदार चाकू बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान दिल्ली के संगम विहार निवासी राहुल उर्फ कोका के तौर पर हुई है. राहुल पर पहले से ही 5 मामले दर्ज हैं. वह नेब सराय थाने का एक सक्रिय अपराधी है.
ये भी पढ़ें :-एमसीडी चुनाव का टिकट न मिलने पर टावर पर चढ़े आप नेता हसीब उल हसन
बत्रा अस्पताल के पास घूम रहा था : दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सड़क अपराध और अपराधियों विशेषकर लुटेरों की रोकथाम के लिए दक्षिण जिला में एक ऑपरेशन शैडो अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत हमारे जिला की पुलिस लगातार क्षेत्र में गश्त कर रही है और संदिग्ध गतिविधियों वाले व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है. इसी क्रम में हेड कांस्टेबल अंकुर और कांस्टेबल देशबंधु संगम विहार थाने के पुलिसकर्मी क्षेत्र में गश्त कर रहे थे. रात करीब 8 बजे गश्त के दौरान जब वे संगम विहार स्थित बत्रा अस्पताल डीडीए पार्क के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में घूम रहा है.
संगम विहार और गोविंदपुरी से चुराए थे फोन : शक होने पर हेड कांस्टेबल अंकुर ने उसे रुकने का इशारा किया लेकिन वह रुकने के बजाय मौके से भागने लगा. जिसके बाद सतर्क पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा कर उसे दबोच लिया. उसकी तलाशी लेने पर उसके पास एक बटनदार चाकू और 5 मोबाइल फोन बरामद किए गए. बाद में उसकी पहचान राहुल उर्फ कोका के रूप में की गई. उससे मोबाइल फोन के बारे में पूछा गया लेकिन वह पुलिस स्टाफ को लगातार गुमराह करता रहा. पूछताछ करने पर थाना संगम विहार और गोविंदपुरी के इलाके से मोबाइल फोन चोरी की गई पाई गई. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ संगम विहार थाने में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें :-MCD Election 2022: AAP ने 117 उम्मीदवारों की दूसरी और आखिरी सूची जारी की