ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस: मेट्रो में CISF के साथ-साथ कमांडो हुए तैनात, अभेद्य हुई दिल्ली की लाइफ लाइन - delhi police

मेट्रो डीसीपी विक्रम पोरवाल ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के दिन ही रक्षाबंधन का भी त्योहार है. इसलिए 15 अगस्त को दिल्ली मेट्रो के पूरे नेटवर्क पर बड़ी संख्या में लोग सफर करेंगे. इसे ध्यान में रखते हुए मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं.

पुलिस ने बढ़ाई दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा, etv bharat
author img

By

Published : Aug 12, 2019, 10:06 PM IST

नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा को दुरुस्त करने के साथ ही दिल्ली मेट्रो में भी सुरक्षा को चाक-चौबंद किया गया है. खासतौर से लाल किले और उसके आसपास के मेट्रो स्टेशनों जैसे लाल किला, दिल्ली गेट, जामा मस्जिद, आईटीओ, चांदनी चौक, चावड़ी बाजार और कश्मीरी गेट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. यहां पर दिल्ली पुलिस और सीआईएसएफ के अलावा अतिरिक्त पुलिस बल और कमांडो भी तैनात किए गए हैं.

पुलिस ने बढ़ाई दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा

मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
मेट्रो डीसीपी विक्रम पोरवाल ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के दिन ही रक्षाबंधन का भी त्यौहार है. इसलिए 15 अगस्त को दिल्ली मेट्रो के पूरे नेटवर्क पर बड़ी संख्या में लोग सफर करेंगे. इसे ध्यान में रखते हुए मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. उन्होंने बताया कि मेट्रो पुलिस के अलावा सीआईएसएफ और अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती यहां पर की गई है. खासतौर से पुरानी दिल्ली इलाके के सभी मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, क्योंकि इनके पास ही लाल किले पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित होना है.

Police increased security of Delhi Metro
सुरक्षा में तैनात CISF के जवान


सीसीटीवी के जरिए की जाएगी निगरानी
डीसीपी विक्रम पोरवाल ने बताया कि दिल्ली मेट्रो का अधिकांश क्षेत्र सीसीटीवी कैमरे की जद में रहता है. इसलिए दिल्ली पुलिस डीएमआरसी और सीआईएसएफ के साथ मिलकर कंट्रोल रूम से पूरे मेट्रो नेटवर्क पर निगरानी रख रही है. उन्होंने बताया कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मेट्रो में दाखिल होने वाले यात्रियों को भी कड़ी जांच से गुजरना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि यह अभी आगे भी जारी रहेगा.


यात्रियों से सहयोग की अपील
डीसीपी विक्रम पोरवाल ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के संपन्न होने तक सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त पूरे मेट्रो नेटवर्क पर रहेंगे और इसकी वजह से यात्रियों को थोड़ी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है. उन्होंने बताया कि सघन जांच करने के बाद ही मेट्रो के अंदर यात्री को दाखिल होने दिया जाएगा. यात्रियों की जांच के लिए पॉइंट बढ़ाये गए हैं. सभी मेट्रो स्टेशन और डीएफएमडी लगाए गए हैं, जहां से जांच पूरी होने के बाद ही यात्री अंदर दाखिल हो सकेंगे. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह मेट्रो में सफर के दौरान सुरक्षाकर्मियों को सहयोग करें और उनके दिशा-निर्देशों का पालन करें.

Police increased security of Delhi Metro
मेट्रो स्टेशन का मुआयना करती पुलिस


कार्यक्रम के दौरान कुछ गेट रहेंगे बंद
डीसीपी विक्रम पोरवाल ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मेट्रो स्टेशन के कुछ गेट बंद किये जायेंगे. इसकी जानकारी आम लोगों को दे दी जाएगी. उन्होंने बताया कि समारोह में बड़ी संख्या में लोग मेट्रो का इस्तेमाल कर पहुंचते हैं और लौटते हैं. इस दौरान अगर यात्रियों को किसी प्रकार की समस्या हो तो वह मेट्रो कर्मचारी, पुलिसकर्मी या दिल्ली पुलिस के कंट्रोल रूम में फोन कर मदद ले सकते हैं.

नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा को दुरुस्त करने के साथ ही दिल्ली मेट्रो में भी सुरक्षा को चाक-चौबंद किया गया है. खासतौर से लाल किले और उसके आसपास के मेट्रो स्टेशनों जैसे लाल किला, दिल्ली गेट, जामा मस्जिद, आईटीओ, चांदनी चौक, चावड़ी बाजार और कश्मीरी गेट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. यहां पर दिल्ली पुलिस और सीआईएसएफ के अलावा अतिरिक्त पुलिस बल और कमांडो भी तैनात किए गए हैं.

पुलिस ने बढ़ाई दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा

मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
मेट्रो डीसीपी विक्रम पोरवाल ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के दिन ही रक्षाबंधन का भी त्यौहार है. इसलिए 15 अगस्त को दिल्ली मेट्रो के पूरे नेटवर्क पर बड़ी संख्या में लोग सफर करेंगे. इसे ध्यान में रखते हुए मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. उन्होंने बताया कि मेट्रो पुलिस के अलावा सीआईएसएफ और अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती यहां पर की गई है. खासतौर से पुरानी दिल्ली इलाके के सभी मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, क्योंकि इनके पास ही लाल किले पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित होना है.

Police increased security of Delhi Metro
सुरक्षा में तैनात CISF के जवान


सीसीटीवी के जरिए की जाएगी निगरानी
डीसीपी विक्रम पोरवाल ने बताया कि दिल्ली मेट्रो का अधिकांश क्षेत्र सीसीटीवी कैमरे की जद में रहता है. इसलिए दिल्ली पुलिस डीएमआरसी और सीआईएसएफ के साथ मिलकर कंट्रोल रूम से पूरे मेट्रो नेटवर्क पर निगरानी रख रही है. उन्होंने बताया कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मेट्रो में दाखिल होने वाले यात्रियों को भी कड़ी जांच से गुजरना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि यह अभी आगे भी जारी रहेगा.


यात्रियों से सहयोग की अपील
डीसीपी विक्रम पोरवाल ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के संपन्न होने तक सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त पूरे मेट्रो नेटवर्क पर रहेंगे और इसकी वजह से यात्रियों को थोड़ी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है. उन्होंने बताया कि सघन जांच करने के बाद ही मेट्रो के अंदर यात्री को दाखिल होने दिया जाएगा. यात्रियों की जांच के लिए पॉइंट बढ़ाये गए हैं. सभी मेट्रो स्टेशन और डीएफएमडी लगाए गए हैं, जहां से जांच पूरी होने के बाद ही यात्री अंदर दाखिल हो सकेंगे. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह मेट्रो में सफर के दौरान सुरक्षाकर्मियों को सहयोग करें और उनके दिशा-निर्देशों का पालन करें.

Police increased security of Delhi Metro
मेट्रो स्टेशन का मुआयना करती पुलिस


कार्यक्रम के दौरान कुछ गेट रहेंगे बंद
डीसीपी विक्रम पोरवाल ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मेट्रो स्टेशन के कुछ गेट बंद किये जायेंगे. इसकी जानकारी आम लोगों को दे दी जाएगी. उन्होंने बताया कि समारोह में बड़ी संख्या में लोग मेट्रो का इस्तेमाल कर पहुंचते हैं और लौटते हैं. इस दौरान अगर यात्रियों को किसी प्रकार की समस्या हो तो वह मेट्रो कर्मचारी, पुलिसकर्मी या दिल्ली पुलिस के कंट्रोल रूम में फोन कर मदद ले सकते हैं.

Intro:नई दिल्ली
स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा को दुरुस्त करने के साथ ही दिल्ली मेट्रो में भी सुरक्षा को चाक-चौबंद किया गया है. खासतौर से लाल किले एवं उसके आसपास के मेट्रो स्टेशनों जैसे लाल किला, दिल्ली गेट, जामा मस्जिद, आईटीओ, चांदनी चौक , चावड़ी बाजार और कश्मीरी गेट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. यहां पर दिल्ली पुलिस और सीआईएसएफ के अलावा अतिरिक्त पुलिस बल एवं कमांडो भी तैनात किए गए हैं.


Body:मेट्रो डीसीपी विक्रम पोरवाल ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के दिन ही रक्षाबंधन का भी त्यौहार है. इसलिए 15 अगस्त को दिल्ली मेट्रो के पूरे नेटवर्क पर बड़ी संख्या में लोग सफर करेंगे. इसे ध्यान में रखते हुए मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. उन्होंने बताया कि मेट्रो पुलिस के अलावा सीआईएसएफ और अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती यहां पर की गई है. खासतौर से पुरानी दिल्ली इलाके के सभी मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं क्योंकि इनके पास ही लाल किले पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित होना है.


सीसीटीवी के जरिए की जाएगी निगरानी
डीसीपी विक्रम पोरवाल ने बताया कि दिल्ली मेट्रो का अधिकांश क्षेत्र सीसीटीवी कैमरे की जद में रहता है. इसलिए दिल्ली पुलिस डीएमआरसी और सीआईएसएफ के साथ मिलकर कंट्रोल रूम से पूरे मेट्रो नेटवर्क पर निगरानी रख रही है. उन्होंने बताया कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मेट्रो में दाखिल होने वाले यात्रियों को भी कड़ी जांच से गुजरना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि यह अभी आगे भी जारी रहेगा.


यात्रियों से सहयोग की अपील
डीसीपी विक्रम पोरवाल ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के संपन्न होने तक सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त पूरे मेट्रो नेटवर्क पर रहेंगे और इसकी वजह से यात्रियों को थोड़ी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है. उन्होंने बताया कि सघन जांच करने के बाद ही मेट्रो के अंदर यात्री को दाखिल होने दिया जाएगा. यात्रियों की जांच के लिए पॉइंट बढ़ाये गए हैं. सभी मेट्रो स्टेशन और डीएफएमडी लगाए गए हैं जहां से जांच पूरी होने के बाद ही यात्री अंदर दाखिल हो सकेंगे. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह मेट्रो में सफर के दौरान सुरक्षाकर्मियों को सहयोग करें और उनके दिशा-निर्देशों का पालन करें.


Conclusion:कार्यक्रम के दौरान कुछ गेट रहेंगे बंद
डीसीपी विक्रम पोरवाल ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मेट्रो स्टेशन के कुछ गेट बंद किये जायेंगे. इसकी जानकारी आम लोगों को दे दी जाएगी. उन्होंने बताया कि समारोह में बड़ी संख्या में लोग मेट्रो का इस्तेमाल कर पहुंचते हैं एवं लौटते हैं. इस दौरान अगर यात्रियों को किसी प्रकार की समस्या हो तो वह मेट्रो कर्मचारी, पुलिसकर्मी या दिल्ली पुलिस के कंट्रोल रूम में फोन कर मदद ले सकते हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.