नई दिल्ली: सीआरपार्क में रहने वाले एक 75 साल के बुजुर्ग सुबह टहलने के लिए अपने घर से निकले थे. लेकिन काफी देर तक वह वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने इसकी शिकायत सीआरपार्क पुलिस में की. शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुये सर्विलांस की मदद से बुजुर्ग को गोविंदपुरी-कालकाजी इलाके से खोज उनके परिजनों के हवाले कर दिया.
पुलिस की सक्रियता से मिली बुजुर्ग
डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि आठ नवंबर को सीआरपार्क थाने में एक 75 साल के बुजुर्ग के गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुये उनकी तलाश शुरू कर दी. जिसके तहत आईओ ने मौके पर पहुंचकर पड़ोसियों से स्थानीय पूछताछ की और बीट स्टाफ ने इलाके में लापता बुजुर्ग नागरिक की तलाश की. लापता बुजुर्ग की तलाश के लिए बीट अधिकारियों और संबंधित आईओ भी पीएस कालकाजी और गोविंद पुरी इलाके में पहुंचे और सर्विलांस की मदद से उन्हें खोज निकाला. उसके बाद उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया.