नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार दिल्ली पुलिस की तरफ से कोरोना महामारी में लोगों की मदद की जा रही है. इसी बीच आज दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन थाने की जंगपुरा चौकी की पुलिस टीम ने 82 साल के बुजुर्ग की मौत के बाद शव का दाह संस्कार कर एक सराहनीय काम किया है.
82 साल के बुजुर्ग का कराया अंतिम संस्कार
जंगपुरा चौकी की पुलिस टीम को एक 82 साल के व्यक्ति जिनका नाम महेंद्र सिंह है, उनकी मृत्यु के संबंध में सूचना मिली थी. जिसके बाद हजरत निजामुद्दीन थाने के एसएचओ मुकेश वालिया ने जंगपुरा के स्टाफ एसआई कुंजीलाल, हेड कांस्टेबल रामफूल, कॉन्स्टेबल मुकेश के साथ जंगपुरा एक्सटेंशन एन-15 बी घटनास्थल पर पहुंच गए. जांच के दौरान पता चला कि मृतक महेंद्र सिंह अविवाहित थे और वह अकेले रहते थे. वृद्धावस्था की बीमारियों से पीड़ित थे. उनकी बीमारी के कारण मृत्यु हो गई.
ये भी पढ़ें- गंगा में लाश मामला : मानवाधिकार आयोग ने केंद्र, उत्तर प्रदेश और बिहार को नोटिस जारी किया
हिंदू रीति-रिवाजों के साथ किया अंतिम संस्कार
इसके बाद पुलिसकर्मियों ने मृतक के शरीर को एम्स में पोस्टमार्टम के लिए भेजा. उससे पहले मृतक के शरीर की कोरोना जांच कराई गई. जिसमें उनकी जांच नेगेटिव आई. मृतक के भतीजे अमृतपाल सिंह अहलूवालिया से भी पुलिस ने संपर्क किया लेकिन वह यूएसए में रहते हैं. उन्होंने भारत आने में असमर्थता जताई. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने जिम्मेदारी अपने ऊपर ली और उन्होंने बुजुर्ग के शव को निजामुद्दीन श्मशान घाट ले जाकर हिंदू रीति-रिवाजों के साथ उनका दाह संस्कार किया.