नई दिल्ली: कोटला मुबारकपुर थाने की पुलिस टीम ने ब्रीफिंग और तलाशी अभियान के दौरान 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस टीम ने 6 मोबाइल फोन, तीन बटन दार चाकू और अपराध में शामिल एक ऑटो को बरामद किया है. आरोपियों की पहचान मोहम्मद नाजिम, फहीम, शादाब और दीपक के रूप में की गई है. चारों ओखला मंडी श्रीनिवासपुरी क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए गठित की गई टीम
साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र में मोबाइल चोरी और घर चोरी की घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए एसीपी कुलबीर सिंह ने कोटला मुबारकपुर थाने के एसएचओ विनय त्यागी के नेतृत्व में इलाके में ब्रीफिंग के लिए दो टीमों का गठन किया. इनमें एसआई कृष्णपाल, एसआई नीरज कुमार, हेड कांस्टेबल भजनलाल, कृष्ण कुमार, रामफल, सतेंद्र, कांस्टेबल सुधीर, सत्येंद्र, भूप सिंह और संदीप को शामिल किया गया.
ये भी पढ़ेंःआतंकी हाफिज सईद के खिलाफ गैर जमानती वारंट, दिल्ली की एक कोर्ट ने कसा शिकंजा
संदिग्ध दिखने पर की गई पूछताछ
पुलिस टीम ने ब्रीफिंग के दौरान बस स्टॉप के पास लगभग 8 बजे एक और दो नंबर में कुछ संदिग्धों को देखा. टीम ने चारों संदिग्धों से गहन पूछताछ की. तलाशी के दौरान आरोपी नाजिम से एक बटन दार चाकू, फहीम से एक चाकू, शादाब से एक चाकू और दीपक से चोरी के 6 मोबाइल फोन बरामद किया गया. व्यक्तियों द्वारा इस्तेमाल किया गया ऑटो मनीष कुमार के नाम पर है. इसका सत्यापन किया जा रहा है. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि उनके ऊपर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.