नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा करीब 2 लाख 50 हजार के करीब पहुंच गए हैं. जिसको लेकर प्रशासन तमाम ठोस कदम उठा रहा है. प्रशासन द्वारा कई गाइडलाइंस भी जारी की गई है. जिसका उल्लंघन करने पर जुर्माना भी लगाया जाएगा.
इसी कड़ी में जहां पहले बिना मास्क के चालान सिर्फ दिल्ली पुलिस ही काट रही थी. वहीं अब दक्षिणी दिल्ली लाडो क्षेत्र में एसडीएम के आदेशानुसार दिल्ली सिविल डिफेंस स्टाफ भी बिना मास्क लगाए लोगों का चालान काट रहे हैं.
लोगों को सतर्क करना है मकसद
लाडो सराय इलाके में दिल्ली सिविल डिफेंस स्टाफ बिना मास्क लगाए लोगों को रोक कर उनका 500 रुपये का चालान कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि SDM के आदेशानुसार यहां हर रोज सरकार द्वारा बनाई गई, गाइडलाइंस का जो उल्लंघन कर रहा है. उनका चालान काटा जा रहा है, जिससे लोग इस भयानक बीमारी से बचने के लिए जागरूक और सतर्क रहे.