नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली की सड़कों पर आपने कई बड़े-बड़े वाहन देखे होंगे. जो अपनी खूबसूरती और चमक से आपको अचंभित भी करते होंगे. लेकिन, मॉनसून आते ही दिल्ली की सड़कों पर बैलगाड़ी, भैंसा गाड़ी नजर आने लगती है. क्योंकि बारिश के बाद पानी से लबालब हुई सड़कों को पार करने के लिए तो बैलगाड़ी ही काम आती है.
जलभराव के बाद यातायात बाधित
यही नजारा साउथ ईस्ट दिल्ली के पुल प्रह्लाद पुर अंडर पास पर बना हुआ है, क्योंकि हर साल बारिश में इस अंडरपास के नीचे जलभराव की समस्या खड़ी हो जाती है. जिसके चलते मेहरौली बदरपुर रोड पर लोगों की आवाजाही पूरी तरीके से बाधित होती है.
ऐसे में तालाब की शक्ल ले चुकी सड़क को पार करने के लिए लोग बैलगाड़ी या भैंसा गाड़ी का सहारा ले रहे हैं. ईटीवी भारत को लोगों ने बताया कि दिल्ली में आज से पहले उन्होंने कभी भी बैलगाड़ी की सवारी नहीं की. लेकिन इस समय वह बैलगाड़ी के जरिए सड़क पार करने को मजबूर हैं.
बैलगाड़ी में सवार होकर पार कर रहे सड़क
राजधानी दिल्ली में कल रात हुई बारिश के बाद अंडर पास में 5 से 6 फीट तक पानी भर गया. जिसके बाद लोगों को अंडर पास पार करने के लिए बैलगाड़ी का सहारा लेना पड़ा. 10 रुपये सवारी के साथ लोग इस अंडरपास को पार कर रहे हैं.
बैलगाड़ी पर वाहनों को भी सवार किया जा रहा है. इसके साथ ही लोगों ने बदहाल तस्वीर को लेकर नाराजगी जताते हुए सरकार से सवाल पूछा कि जब यह समस्या हर साल होती है, तो इसका हल क्यों नहीं निकाला जाता?