नई दिल्ली: वैश्विक महामारी कोरोना का कहर लगातार जारी है. ये बीमारी कई त्योहारों के रंग फीका कर चुकी है. अब इसका असर छठ महापर्व पर भी देखने को मिल रहा है. बता दें कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. जिसमें अबकी बार सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा करने पर प्रतिबंध लगाया गया है. फैसले से नाराज लोगों ने दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर क्षेत्र की मैदानगढ़ी में दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
छठ घाट की हो रही है सफाई
मैदानगढ़ी में विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि वह कोरोना से बचने के लिए सरकार द्वारा जारी सभी गाइडलाइंस का पालन करेंगे. जिसमें मास्क लगाना, सामाजिक दूरी का ध्यान रखना और सेनिटाइजेशन का पूरा ध्यान रखा जाएगा. जिसको लेकर वह अपने यहां छठ घाट की सफाई कर रहे है.
लोगों ले जताया आक्रोश
लोगों ने कहा कि जिस प्रकार दिल्ली में सारी चीजें खोलने की अनुमति दे दी गई है. ऐसे में बाजारों में उमड़ रही भीड़ के बीच कोई सामाजिक दूरी नहीं है. इसको लेकर सरकार बेखबर है. लेकिन हमारे पर्व को सार्वजनिक तौर पर मनाए जाने पर प्रतिबंध लगाने की जगह गाइडलाइंस बनाई जाती तो ज्यादा अच्छा रहता.
सरकार को देनी चाहिए इजाजत
लोगों का कहना है कि सरकार द्वारा ये कदम हम बिहार के लोगों के खिलाफ है. सरकार ने छठ पूजा पर गलत कदम उठाया है. केजरीवाल सरकार को दोबारा सोचना चाहिए और छठ पूजा करने की इजाजत देनी चाहिए जिससे बिहार के लोग आहत न हों.