इसी क्रम में शेख सराय के त्रिवेणी अपार्टमेंट के के निवासियों ने खासकर बुजुर्गों ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में रेजिडेंट कैंडल मार्च में मौजूद रहे.
बुजुर्ग-बच्चे भी हुए शामिल
लोगों का कहना था कि, हमने शहीदों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिए इस कैंडल मार्च का आयोजन किया है. सैकड़ों की संख्या में बुजुर्ग कैंडल मार्च में शामिल हुए. महिलाएं और छोटे-छोटे बच्चे भी इस कैंडल मार्च के दौरान उपस्थित रहे.
रेजिडेंट मांगें कड़ी कार्रवाई
रेजिडेंट के तरफ से ये मांग की गई कि इस कृत्य के खिलाफ सरकार को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. इस दौरान शहीद जवानों को रेजिडेंट एसोसिएसन के तरफ से मदद करने की भी बात की गईं.
40 जवानों ने दी शहादत
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक फिदायिन हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. ये हमला तब हुआ जब सीआरपीएफ के 78 वाहनों का काफिला ड्यूटी ज्वाइन करने जा रहे जवानों को लेकर जा रहा था.