ETV Bharat / state

कैंसर जागरूकता अभियान: सफदरजंग अस्पताल के बाहर नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को किया जागरूक - दिल्ली की ताजा खबरें

हर साल 4 फरवरी को वर्ल्ड कैंसर डे मनाया जाता है. भारत में कैंसर की बीमारी को लेकर जिस कदर आतंक कायम है, उस अनुपात में जागरूकता की बेहद कमी है. इसी कड़ी में सफदरजंग अस्पताल के द्वारा अब नुक्कड़ नाटक के जरिए कैंसर के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.

कैंसर जागरूकता अभियान
कैंसर जागरूकता अभियान
author img

By

Published : Feb 6, 2023, 4:13 PM IST

कैंसर जागरूकता अभियान

नई दिल्ली: कैंसर के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से हर साल 04 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है. इसके मद्देनजर सफदरजंग अस्पताल की तरफ से राजधानी में विभिन्न स्तरों पर जागरूकता संबंधी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही मरीजों की सुविधा के लिए अस्पताल की ओपीडी परिसर में स्क्रीनिंग काउंटर भी खोला गया है. यहां अन्य आवश्यक जांच भी कराई जा सकेगी. बता दें कि सफदरजंग अस्पताल की तरफ से 4 फरवरी से लेकर 8 फरवरी तक हर रोज अलग-अलग जगहों पर नुक्कड़ नाटक के जरिए कैंसर के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.

सफदरजंग की ओपीडी में देशभर से प्रतिदिन करीब दस हजार मरीज आते हैं. विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर अस्पताल के न्यू इमरजेंसी ब्लॉक के बाहर कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को अलग-अलग कैंसर के बारे में जानकारियां दी गई. वहीं नुक्कड़ नाटक देख रहे अन्य मरीजों को बताया कि यदि आप में कैंसर का पता चलता है तो डरने की जरूरत नहीं. इसका उपचार संभव है, यदि आप खुद को मजबूत रखकर इलाज करवाते हैं तो बहुत जल्द इस बीमारी से ठीक हो सकते हैं.

ये भी पढ़े: World cancer day: इलाज की सुविधा का विकेंद्रीकरण हो जाए तो कैंसर लाइलाज बीमारी नहीं

अस्पताल में मेडिकल ऑन्कोलॉजी के नोडल ऑफिसर डॉ. कौशल कालरा ने बताया कि सफदरजंग में आने वाले मरीज की स्क्रीनिंग के लिए काउंटर खोला जा रहा है. यहां ब्रेस्ट कैंसर सहित अन्य कैंसर के लिए स्क्रीनिंग की जा रही है. यदि किसी मरीज को लगता है कि उन्हें कैंसर की आशंका है, तो वह यहां जांच करवा सकते हैं. यहां स्क्रीनिंग के दौरान बीपी और ब्लड शुगर सहित अन्य सामान्य व जरूरी जांच की जाएंगी. इसके अलावा आठ फरवरी तक चलने वाले अभियान में रोज सुबह मरीजों को कैंसर से बचाव के बारे में जानकारी दी जाएगी. मेडिकल कॉलेज के छात्र और स्टाफ नुक्कड़ नाटक कर कैंसर से बचाव के बारे में बता रहे हैं. इसके अलावे कैंसर से बचाव के लिए वॉक का भी आयोजन किया जाएगा.

ये भी पढ़े: MCD Mayor Election: दिल्ली नगर निगम मेयर का चुनाव लगातार तीसरी बार टला

ये भी पढ़े: Adani Group Share: अडाणी ग्रुप के शेयर में तीसरे हफ्ते भी गिरावट जारी, मार्केट कैप हुआ आधा

कैंसर जागरूकता अभियान

नई दिल्ली: कैंसर के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से हर साल 04 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है. इसके मद्देनजर सफदरजंग अस्पताल की तरफ से राजधानी में विभिन्न स्तरों पर जागरूकता संबंधी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही मरीजों की सुविधा के लिए अस्पताल की ओपीडी परिसर में स्क्रीनिंग काउंटर भी खोला गया है. यहां अन्य आवश्यक जांच भी कराई जा सकेगी. बता दें कि सफदरजंग अस्पताल की तरफ से 4 फरवरी से लेकर 8 फरवरी तक हर रोज अलग-अलग जगहों पर नुक्कड़ नाटक के जरिए कैंसर के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.

सफदरजंग की ओपीडी में देशभर से प्रतिदिन करीब दस हजार मरीज आते हैं. विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर अस्पताल के न्यू इमरजेंसी ब्लॉक के बाहर कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को अलग-अलग कैंसर के बारे में जानकारियां दी गई. वहीं नुक्कड़ नाटक देख रहे अन्य मरीजों को बताया कि यदि आप में कैंसर का पता चलता है तो डरने की जरूरत नहीं. इसका उपचार संभव है, यदि आप खुद को मजबूत रखकर इलाज करवाते हैं तो बहुत जल्द इस बीमारी से ठीक हो सकते हैं.

ये भी पढ़े: World cancer day: इलाज की सुविधा का विकेंद्रीकरण हो जाए तो कैंसर लाइलाज बीमारी नहीं

अस्पताल में मेडिकल ऑन्कोलॉजी के नोडल ऑफिसर डॉ. कौशल कालरा ने बताया कि सफदरजंग में आने वाले मरीज की स्क्रीनिंग के लिए काउंटर खोला जा रहा है. यहां ब्रेस्ट कैंसर सहित अन्य कैंसर के लिए स्क्रीनिंग की जा रही है. यदि किसी मरीज को लगता है कि उन्हें कैंसर की आशंका है, तो वह यहां जांच करवा सकते हैं. यहां स्क्रीनिंग के दौरान बीपी और ब्लड शुगर सहित अन्य सामान्य व जरूरी जांच की जाएंगी. इसके अलावा आठ फरवरी तक चलने वाले अभियान में रोज सुबह मरीजों को कैंसर से बचाव के बारे में जानकारी दी जाएगी. मेडिकल कॉलेज के छात्र और स्टाफ नुक्कड़ नाटक कर कैंसर से बचाव के बारे में बता रहे हैं. इसके अलावे कैंसर से बचाव के लिए वॉक का भी आयोजन किया जाएगा.

ये भी पढ़े: MCD Mayor Election: दिल्ली नगर निगम मेयर का चुनाव लगातार तीसरी बार टला

ये भी पढ़े: Adani Group Share: अडाणी ग्रुप के शेयर में तीसरे हफ्ते भी गिरावट जारी, मार्केट कैप हुआ आधा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.