नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना का प्रकोप लगातार कहर मचाए हुए है. प्रतिदिन करीब 18 से 20 हजार मामले सामने आ रहे हैं और मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. ऐसे में शमशान घाटों में लोगों को अंतिम संस्कार करनें में काफी समस्याएं हो रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए दक्षिणी दिल्ली आया नगर से स्थानीय पार्षद वेदपाल लोहिया ने श्मशान घाट में चिताएं जलाने के 5 अन्य स्थान बनवा रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः-किराड़ी: श्मशान घाट में एमसीडी ने काटा चालान, बिना मास्क लगाए कर रहे थे दाह संस्कार
'लोगों को न हो असुविधा'
श्मशान घाट में मौजूद पंडित ने बताया कि यहां अंतिम संस्कार के लिए काफी संख्या में मृतकों की अर्थियां पहुंचती है. जिन्हें जलाने के लिए स्थान कम पड़ने के कारण नीचे जमीन पर ही जलाने की नोबत आ रही थी. जिसको संज्ञान में लेते हुए स्थानीय पार्षद वेदपाल लोहिया द्वारा 5 नए स्थान बनाए जा रहे हैं, ताकि लोगों को असुविधा न हो.