ETV Bharat / state

हजरत निजामुद्दीन: स्वास्थ्य और सफाई को लेकर लोग परेशान, बोले- जल्द सुधरे हालात

दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन बस्ती में रहने वाले लोग स्वास्थ्य और सफाई जैसी समस्या से परेशान हैं. इलाके में एक भी मोहल्ला क्लिनिक नहीं है और ना ही स्थानीय बुजुर्गों को पेंशन मिल रहा है. ऐसे में स्थानीय लोग काफी परेशान नजर आ रहे हैं.

people are worried about lack of health and cleanliness in Hazrat Nizamuddin
स्वास्थ्य और सफाई को लेकर लोग परेशान
author img

By

Published : Dec 8, 2019, 8:10 AM IST

नई दिल्ली: विकास के तमाम दावों के बावजूद राजधानी के दक्षिणी दिल्ली जिले में लोग मुलभूत सुविधाओं से महरूम हैं. हजरत निजामुद्दीन बस्ती में रहने वाले लोगों की हालत ऐसी है कि स्वास्थ्य, सफाई और सीवरेज की समस्या से लोग परेशान हैं.

स्वास्थ्य और सफाई को लेकर लोग परेशान

यहीं है महबूब-ए-इलाही दरगाह
बड़ी बात ये है कि महबूब-ए-इलाही दरगाह भी यही हैं. जहां सालों भर लोग आते-जाते रहते हैं. दरगाह पर आने वाले जायरीन और अकीदतमंदों को भी इसकी वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

टूटी सड़कें, गंदगी परेशानी का सबब
हजरत निजामुद्दीन बस्ती में रहने वाले लोगों का कहना है कि यहां की टूटी सड़कें और गंदा पानी मुख्य परेशानी है. इसके अलावा नालियों में जाम, सीवरेज की समस्या कई सालों से बरकरार है लेकिन कोई ध्यान नहीं देता. दिलदारनगर से लेकर खुसरो नगर और गालिब रोड तक की हालत खस्ता है.

स्थानीय लोगों की अपील, जल्द सुधरें हालात
स्थानीय लोगों ने सरकार से अपील की है कि जल्द से जल्द हालात में सुधार हो. परेशानी सिर्फ मूलभूत सुविधाओं की ही नहीं बल्कि परेशानी ये भी है कि इलाके में एक भी मोहल्ला क्लिनिक नहीं है और ना ही स्थानीय बुजुर्गों को पेंशन मिल रहा है. ऐसे में स्थानीय लोग काफी परेशान नजर आ रहे हैं.

नई दिल्ली: विकास के तमाम दावों के बावजूद राजधानी के दक्षिणी दिल्ली जिले में लोग मुलभूत सुविधाओं से महरूम हैं. हजरत निजामुद्दीन बस्ती में रहने वाले लोगों की हालत ऐसी है कि स्वास्थ्य, सफाई और सीवरेज की समस्या से लोग परेशान हैं.

स्वास्थ्य और सफाई को लेकर लोग परेशान

यहीं है महबूब-ए-इलाही दरगाह
बड़ी बात ये है कि महबूब-ए-इलाही दरगाह भी यही हैं. जहां सालों भर लोग आते-जाते रहते हैं. दरगाह पर आने वाले जायरीन और अकीदतमंदों को भी इसकी वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

टूटी सड़कें, गंदगी परेशानी का सबब
हजरत निजामुद्दीन बस्ती में रहने वाले लोगों का कहना है कि यहां की टूटी सड़कें और गंदा पानी मुख्य परेशानी है. इसके अलावा नालियों में जाम, सीवरेज की समस्या कई सालों से बरकरार है लेकिन कोई ध्यान नहीं देता. दिलदारनगर से लेकर खुसरो नगर और गालिब रोड तक की हालत खस्ता है.

स्थानीय लोगों की अपील, जल्द सुधरें हालात
स्थानीय लोगों ने सरकार से अपील की है कि जल्द से जल्द हालात में सुधार हो. परेशानी सिर्फ मूलभूत सुविधाओं की ही नहीं बल्कि परेशानी ये भी है कि इलाके में एक भी मोहल्ला क्लिनिक नहीं है और ना ही स्थानीय बुजुर्गों को पेंशन मिल रहा है. ऐसे में स्थानीय लोग काफी परेशान नजर आ रहे हैं.

Intro:बस्ती हजरत निजामुद्दीन इलाके में स्वास्थ्य व सफाई, सीवरेज व ड्रेंज का मसला, तंग व तारीक गलियों की खस्ता हाली, बिजली व पानी की सप्लाई में रुकावट, जैसे बुनियादी मसाईल से यहां रह रहे लोग मेहरूम हैं.
इस इलाके में जहां हजरत निजामुद्दीन औलिया (महबूब ए इलाही)की दरगाह मौजूद है वही यहां सालभर जायरीन और अकीदतमनदों का ताँता बंधा रहता है. मगर अक्सर जायरीन स्वास्थ्य व सफाई और दिगर सहूलियत ना होने की वजह से दोबारा यहां आने से गुरेज करते हैं
दिल्ली के रूहानी बादशाह ख्वाजा सैयद मोहम्मद निजामुद्दीन अवलिया के नाम से मंसूब इलाका व बस्ती मैं आवाम को सहूलियत दस्तियाब न होने पर अफसोस का इजहार किया जाता रहा है.
इस इलाके में सैकड़ों जायरीन की आमद से जहां बाजारों की रौनक बढ़ती है वहीं लोगों के कारोबार में भी चार चांद लग जाता है. जबकि सैकड़ों नंगे भूखे, मुसाफिरों, मजदूरों और मोहताजौ को पेट की आग बुझाने के लिए दो वक्त की रोटी मुफ्त में मिल जाती है
बस्ती के शुरुआत में ऐतिहासिक व महत्व इस्लामी मरकज और बांग्ला वाली मस्जिद में हिंदुस्तानी और विदेशी मुसलमानों की भीड़ रहती है जो इबादत के अलावा यहां खरीदारी में भी व्यस्त नजर आते हैं. वहीं आसपास विभिन्न खानों की दुकान है जिसमें करीम होटल, और दूसरे होटल व रेस्टोरेंट में लजीज खानों से यहां आने वाले यात्री और पर्यटक भर पूर आनंद लेते हैं.
Body:जब ईटीवी भारत ने बस्ती हजरत निजामुद्दीन का दौरा करके लोगों से बात की तो उन्होंने बताया कि नालियों में जाम और रुकावट रहने की वजह से गंदा और बदबूदार पानी सड़कों और गलियों में नजर आता है. उन्होंने बताया कि पूरी बस्ती में सीवरेज का बेहतर इंतजाम नहीं होने से दरगाह के आसपास में पानी भर जाता है जिस पर इलाक़े के नुमाइंदों को तवज्जो देने की जरूरत है.
लोगों ने बताया कि गली गटर यार, दिलदारनगर, खुसरो नगर, ग़ालिब रोड और आसपास की गलियों में पानी का मसला कई सालों से बरकरार है हमारी अपील है कि इस अहम परेशानी से इलाके की आवाम को निजात दिलाएं.
Conclusion:स्थानीय निवासियों ने बताया कि बुजुर्गों को पेंशन नहीं मिल रही है, इलाके में कोई मोहल्ला क्लीनिक नहीं खोला गया, इसी तरह बहुत सी जगहों पर सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.