नई दिल्ली: त्योहार पर घर जाने वालों की ट्रेनों में भीड़ बढ़ने लगी है. दीपावली और छठ पर अभी और भीड़ बढ़ेगी. लेकिन लोगों को ट्रेनों में आरक्षित सीट नहीं मिल पा रही है. इस वजह से यात्री परेशान हैं. ऐसे में रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत देने जा रही है. उत्तर रेलवे यात्रियों के लिए सुगम और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न नियमित ट्रेनों में कुल मिलाकर 59 कोच बढ़ा रहा है.
रेलवे के इन अतिरिक्त कोच त्योहारी अवधि के दौरान 2,996 फेरे लगाएंगे. यह तरह कुल 2.25 लाख से अधिक यात्रियों को बर्थ उपलब्ध होंगी. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि उत्तर रेलवे अन्य क्षेत्रीय रेलवे के सहयोग से त्योहारी सीजन के दौरान 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक 3,050 त्योहार विशेष ट्रेनें चला रही हैं. इन 3,050 विशेष ट्रेनों में से लगभग 83 प्रतिशत त्योहार विशेष ट्रेनें पूर्व की ओर जाने वाले राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम आदि के यात्रियों को सेवाएं प्रदान करेंगी.
अनारक्षित स्पेशल ट्रेनें चलाने और 59 कोच बढ़ाने का लिया फैसला: उत्तर रेलवे ने रियल टाइम के आधार पर आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अनारक्षित स्पेशल ट्रेनें चलाने का प्रावधान किया है. उपाध्याय के मुताबिक, स्टेशनों पर विशेष रेलगाड़ियों और अतिरिक्त कोचों के चलने के बारे में समय- समय पर घोषणाएं की जा रही हैं. आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सहित सभी माध्यमों से 360 डिग्री सूचना प्रसारित की जा रही है.
1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक 3,050 त्योहार विशेष ट्रेनें चलाएगा रेल विभाग: टिकट खरीदने में आसानी के लिए सुविधाजनक स्थानों पर अतिरिक्त बुकिंग काउंटर, आरक्षण काउंटर और एटीवीएम उपलब्ध कराए गए हैं. शहरवार टिकट काउंटर बनाने की भी योजना बनाई गई है. उत्तर रेलवे त्योहारी सीजन के दौरान सभी यात्रियों को सुरक्षित, आरामदायक और निर्बाध यात्रा सेवा प्रदान करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की बात कही है.
ये भी बढ़ें :कंफर्म सीट पर है कब्जा तो न करें झगड़ा...यहां करें शिकायत, सिर्फ 28 मिनट में रेलवे करेगा समाधान
ये भी बढ़ें : ट्रेन के स्लीपर क्लास का टिकट लीजिए, सफर करें AC कोच में, जानिए यह ट्रिक