नई दिल्ली: गंदगी भारत छोड़ो अभियान के तहत बुधवार को वसंतकुंज के मसूदपुर गांव में स्थित पार्क के अंदर साफ-सफाई की गई. इस सफाई अभियान में निगम पार्षद मनोज महलावत और दिल्ली नगर निगम(MCD) के कर्मचारियों के साथ-साथ क्षेत्र की जनता ने हिस्सा लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाए जा रहे अभियान में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. आपको बता दें स्वच्छता का यह मिशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शुरू किया गया है.
वसंतकुंज के मसूदपुर गांव में स्थित पार्क के अंदर सफाई की गई और लोगों से अपील की गई कि वह अपने आसपास सफाई व्यवस्था बनाए रखें. साथ ही साथ क्षेत्र के लोगों ने बताया कि अभी उनके पूरे इलाके में सफाई व्यवस्था बहुत अच्छी है और स्थानीय निगम पार्षद के काम की सराहना भी लोगों ने की. पार्षद मनोज महलावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश लोगों को बताया की इस सफाई अभियान को हर इंसान अपने जीवन का हिस्सा बनाए, तभी हमारा देश स्वच्छ और सुंदर बनेगा.
मसूदपुर का ये पार्क काफी गंदा था. इस पार्क को आज पार्षद मनोज महलावत, एमसीडी कर्मचारी और स्थानीय लोगों ने अच्छी तरह साफ किया और संकल्प लिया की ये सफाई अभियान लगातार जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि सिर्फ पार्क ही नहीं, बल्कि अपने पुरे इलाके को साफ रखेंगे और लोगों को भी प्रेरित करेंगे.