ETV Bharat / state

'निजी स्कूल अभिभावकों को ATM मशीन समझ रहे हैं, शिक्षा निदेशालय स्कूल के खातों की जांच के सबूत दे' - education directorate

बढ़ी हुई फीस वापस लेने की मांग को लेकर दक्षिणी दिल्ली के कैलाश कॉलोनी में स्थित समर फील्ड स्कूल के अभिभावकों ने रविवार को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.

'निजी स्कूल अभिभावकों को ATM मशीन समझ रहे हैं, शिक्षा निदेशालय स्कूल के खातों की जांच के सबूत दे'
author img

By

Published : Apr 21, 2019, 5:42 PM IST

नई दिल्ली: निजी स्कूलों में बढ़ी हुई फीस को लेकर अभिभावकों का प्रदर्शन लगातार जारी है. अभिभावकों ने रविवार को जंतर-मंतर में प्रदर्शन करते हुए शिक्षा निदेशालय की जांच पर सवाल उठाए हैं. अब शिक्षा निदेशालय की ओर से स्कूल के खातों की जांच को लेकर अभिभावकों का कहना है कि इस बारे में कोई सर्कुलर या नोटिस अभी तक क्यों नहीं निकाला गया है?

बढ़ी हुई फीस वापस लेने की मांग को लेकर दक्षिणी दिल्ली के कैलाश कॉलोनी में स्थित समर फील्ड स्कूल के अभिभावकों ने रविवार को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.

'जांच को लेकर सर्कुलर क्यों नहीं?'
गौरतलब है कि शिक्षा निदेशालय द्वारा समर फील्ड और के आर मंगलम स्कूल के खातों की जांच शुरू करने की बात सामने आ रही है. वहीं प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों ने कहा कि अगर शिक्षा निदेशालय सच में स्कूल के खाते की जांच कर रहा है तो इस बारे में कोई सर्कुलर या नोटिस अभी तक क्यों नहीं निकाला गया है.

बता दें कि निजी स्कूलों में बढ़ी फीस पर हाईकोर्ट ने पिछले दिनों रोक लगा दी थी, बावजूद इसके भी स्कूल प्रशासन लगातार बढ़ी हुई फीस जमा करने को लेकर अभिभावकों पर दबाव बना रहे हैं. जिसे लेकर अभिभावक लगातार स्कूल प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, बढ़ी हुई फीस को वापस लेने की मांग को लेकर रविवार को समर फील्ड स्कूल के अभिभावकों ने जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया.

'निजी स्कूल अभिभावकों को ATM मशीन समझ रहे हैं, शिक्षा निदेशालय स्कूल के खातों की जांच के सबूत दे'

'हर साल 10 फीसद हो रही बढ़ोतरी'
प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों ने बताया कि स्कूल हर साल करीब दस फीसदी तक फीस में वृद्धि कर रहा है, लेकिन इस बार सातवें वेतन आयोग के नाम पर एरियर और फीस को दोगुना कर दिया है. उन्होंने कहा कि बढ़ी हुई फीस को लेकर पिछले दिनों स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया था. उस दौरान स्कूल प्रशासन ने दो दिन बाद मिलने के लिए कहा था, लेकिन जब दो दिन बाद स्कूल प्रशासन के लोगों से मिलने के लिए गए तो मिलने से इंकार कर दिया.

'वादे केवल कागजों में'
प्रदर्शन में शामिल एक अभिभावक ने कहा कि शिक्षा निदेशालय ने बढ़ी हुई फीस पर अभिभावकों के प्रदर्शन के बाद स्कूल के खाते की जांच शुरू कर दी है, लेकिन हमें जब तक कोई सर्कुलर या नोटिस नहीं मिलता है, तब तक कैसे यकीन करें कि इन स्कूलों के खातों की जांच शुरू हो गई है. अभिभावकों का आरोप है कि बढ़ी हुई फीस को लेकर अभिभावक सड़कों पर हैं, लेकिन अभिभावकों की बात न दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सुनने को तैयार हैं ना ही प्रधानमंत्री मोदी. सभी राजनीतिक दल अपने घोषणा पत्र में शिक्षा को लेकर बड़े बड़े दावे करते हैं, लेकिन सब कुछ केवल कागजों में ही रह जाता है.

'शिक्षा निदेशालय की जांच से संतुष्ट नहीं'
जंतर-मंतर में प्रदर्शन में शामिल हुए अभिभावकों का कहना है कि हम शिक्षा निदेशालय द्वारा की जा रही जांच से संतुष्ट नहीं है. अभिभावकों ने मांग करते हुए कहा कि अगर वाकई में स्कूल के खातों की जांच हो रही है तो इस कमेटी में किसी अभिभावक को शामिल क्यों नहीं किया गया है. अभिभावकों का आरोप है कि निजी स्कूलों ने पेरेंट्स को एटीएम मशीन समझ लिया है. प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों का कहना है कि निजी स्कूल जब तक बढ़ी हुई फीस को वापस नहीं लेते हैं यहीं प्रदर्शन जारी है.

नई दिल्ली: निजी स्कूलों में बढ़ी हुई फीस को लेकर अभिभावकों का प्रदर्शन लगातार जारी है. अभिभावकों ने रविवार को जंतर-मंतर में प्रदर्शन करते हुए शिक्षा निदेशालय की जांच पर सवाल उठाए हैं. अब शिक्षा निदेशालय की ओर से स्कूल के खातों की जांच को लेकर अभिभावकों का कहना है कि इस बारे में कोई सर्कुलर या नोटिस अभी तक क्यों नहीं निकाला गया है?

बढ़ी हुई फीस वापस लेने की मांग को लेकर दक्षिणी दिल्ली के कैलाश कॉलोनी में स्थित समर फील्ड स्कूल के अभिभावकों ने रविवार को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.

'जांच को लेकर सर्कुलर क्यों नहीं?'
गौरतलब है कि शिक्षा निदेशालय द्वारा समर फील्ड और के आर मंगलम स्कूल के खातों की जांच शुरू करने की बात सामने आ रही है. वहीं प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों ने कहा कि अगर शिक्षा निदेशालय सच में स्कूल के खाते की जांच कर रहा है तो इस बारे में कोई सर्कुलर या नोटिस अभी तक क्यों नहीं निकाला गया है.

बता दें कि निजी स्कूलों में बढ़ी फीस पर हाईकोर्ट ने पिछले दिनों रोक लगा दी थी, बावजूद इसके भी स्कूल प्रशासन लगातार बढ़ी हुई फीस जमा करने को लेकर अभिभावकों पर दबाव बना रहे हैं. जिसे लेकर अभिभावक लगातार स्कूल प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, बढ़ी हुई फीस को वापस लेने की मांग को लेकर रविवार को समर फील्ड स्कूल के अभिभावकों ने जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया.

'निजी स्कूल अभिभावकों को ATM मशीन समझ रहे हैं, शिक्षा निदेशालय स्कूल के खातों की जांच के सबूत दे'

'हर साल 10 फीसद हो रही बढ़ोतरी'
प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों ने बताया कि स्कूल हर साल करीब दस फीसदी तक फीस में वृद्धि कर रहा है, लेकिन इस बार सातवें वेतन आयोग के नाम पर एरियर और फीस को दोगुना कर दिया है. उन्होंने कहा कि बढ़ी हुई फीस को लेकर पिछले दिनों स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया था. उस दौरान स्कूल प्रशासन ने दो दिन बाद मिलने के लिए कहा था, लेकिन जब दो दिन बाद स्कूल प्रशासन के लोगों से मिलने के लिए गए तो मिलने से इंकार कर दिया.

'वादे केवल कागजों में'
प्रदर्शन में शामिल एक अभिभावक ने कहा कि शिक्षा निदेशालय ने बढ़ी हुई फीस पर अभिभावकों के प्रदर्शन के बाद स्कूल के खाते की जांच शुरू कर दी है, लेकिन हमें जब तक कोई सर्कुलर या नोटिस नहीं मिलता है, तब तक कैसे यकीन करें कि इन स्कूलों के खातों की जांच शुरू हो गई है. अभिभावकों का आरोप है कि बढ़ी हुई फीस को लेकर अभिभावक सड़कों पर हैं, लेकिन अभिभावकों की बात न दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सुनने को तैयार हैं ना ही प्रधानमंत्री मोदी. सभी राजनीतिक दल अपने घोषणा पत्र में शिक्षा को लेकर बड़े बड़े दावे करते हैं, लेकिन सब कुछ केवल कागजों में ही रह जाता है.

'शिक्षा निदेशालय की जांच से संतुष्ट नहीं'
जंतर-मंतर में प्रदर्शन में शामिल हुए अभिभावकों का कहना है कि हम शिक्षा निदेशालय द्वारा की जा रही जांच से संतुष्ट नहीं है. अभिभावकों ने मांग करते हुए कहा कि अगर वाकई में स्कूल के खातों की जांच हो रही है तो इस कमेटी में किसी अभिभावक को शामिल क्यों नहीं किया गया है. अभिभावकों का आरोप है कि निजी स्कूलों ने पेरेंट्स को एटीएम मशीन समझ लिया है. प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों का कहना है कि निजी स्कूल जब तक बढ़ी हुई फीस को वापस नहीं लेते हैं यहीं प्रदर्शन जारी है.

Intro:निजी स्कूलों में बढ़ी हुई फीस को लेकर अभिभावकों का प्रदर्शन लगातार जारी है. बढ़ी हुई फीस वापस लेने की मांग को लेकर दक्षिणी दिल्ली के कैलाश कॉलोनी में स्थित समर फील्ड स्कूल के अभिभावकों ने रविवार को जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. बता दें कि शिक्षा निदेशालय के द्वारा समर फील्ड और केआर मंगलम स्कूल के खातों की जांच शुरू करने की बात सामने आ रही है. वहीं प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों ने कहा कि अगर शिक्षा निदेशालय सच में स्कूल के खाते की जांच कर रहा है तो इस कोई सर्कुलर या नोटिस अभी तक क्यों नहीं निकला है.




Body:बता दें कि निजी स्कूलों में बढ़ी फीस पर हाई कोर्ट ने पिछले दिनों रोक लग दी थी. उसके बाद भी स्कूल प्रशासन लगातार बढ़ी हुई फीस को जमा करने को लेकर अभिभावकों पर दबाव बना रहे हैं. जिसको लेकर अभिभावक लगातार स्कूल प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं बढ़ी हुई फीस को वापस लेने की मांग को लेकर रविवार को समर फील्ड स्कूल के अभिभावकों ने जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे अभिभावक आर.एस बंसल ने बताया कि स्कूल हर साल स्कूल करीब दस फीसदी तक फीस में वृद्धि कर रहा है. लेकिन इस बार सातवें वेतन आयोग के नाम पर एरियार और फीस को दोगुना कर दिया है. उन्होंने कहा कि बढ़ी हुई फीस को लेकर पिछले दिनों स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया था. उस दौरान स्कूल प्रशासन ने दो दिन बाद मिलने के लिए कहा था. लेकिन जब दो दिन बाद स्कूल प्रशासन के लोगों से मिलने के लिए गए तो मिलने से इंकार कर दिया. वहीं बंसल ने कहा कि शिक्षा निदेशालय ने बढ़ी हुई फीस पर अभिभावकों के प्रदर्शन के बाद स्कूल के खाते की जांच शुरू कर दी है. लेकिन हमें जब तक कोई सर्कुलर या नोटिस नहीं मिलता है हम अभिभावक कैसे यकीन करें कि इन स्कूलों के खातों की जांच शुरू हुई है की नहीं.

वहीं प्रदर्शन कर रहे अभिभावक रोहित ने बताया कि स्कूल प्रशासन बढ़ी हुई फीस को लेकर अभिभावकों से मिलने के लिए भी तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि बढ़ी हुई फीस को लेकर अभिभावक सड़कों पर हैं लेकिन अभिभावकों की बात न दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सुने को तैयार हैं ना ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी राजनीतिक दल अपने घोषणा पत्र में शिक्षा को लेकर बड़े बड़े दावे करते हैं लेकिन वह सब केवल कागजों में ही रह जाते हैं. साथ ही कहा कि स्कूल में कोई पेरेंट्स टीचर एसोसिएशन भी नहीं है.

वहीं प्रदर्शन कर रही अभिभावक शीतल ने कहा कि हम शिक्षा निदेशालय द्वारा की जा रही जांच से संतुष्ट नहीं है. उन्होंने कहा कि अभिभावकों को तो पता भी नहीं है कि क्या जांच हो भी रही है. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि अगर वाकई ही में जांच हो रही है तो इस कमेटी कोई अभिभावक को शामिल क्यों नहीं किया गया है. वहीं प्रदर्शन कर रहे अभिभावक हरजिंदर सिंह ने कहा कि निजी स्कूलों ने पेरेंट्स को एटीएम मशीन समझ लिया है. उन्होंने कहा कि जब मन करता है निजी स्कूल फीस बढ़ देते हैं. वहीं प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों ने कहा की निजी स्कूल जब तक बढ़ी हुई फीस को वापस नहीं लेते हैं यहीं प्रदर्शन जारी है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.