नई दिल्ली: दिल्ली के एपीजे स्कूल साकेत में स्कूल प्रशासन की तरफ से फीस बढ़ा दी गई है. इसे लेकर एपीजे स्कूल के मेन गेट पर अभिभावकों ने जोरदार प्रदर्शन किया. उन्होंने बढ़ी हुई फीस को वापस लेने की मांग की. बता दें दिल्ली में स्कूलों की तरफ से लगातार फीस बढ़ोतरी की जा रही है. जबकि सरकार ने फीस बढ़ोतरी न करने की हिदायत स्कूलों को दे रखी है. इसके बाद भी स्कूल प्रशासन लगातार फीस बढ़ा रहे हैं.
अभिभावकों ने किया प्रदर्शन
फीस बढ़ोतरी के खिलाफ एपीजे स्कूल के बाहर गेट नंबर 1 पर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के माता-पिता ने प्रदर्शन किया. उन्होंने बढ़ी हुई फीस को वापस लेने की मांग की.
'एकाएक फीस बढ़ाना गलत'
अभिभावकों का कहना है कि एकाएक फीस बढ़ा देना गलत बात है. इसे धीरे-धीरे करके बढ़ाना चाहिए, ताकि बजट पर भी असर ना पड़े. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर स्कूल प्रशासन बढ़ी हुई फीस वापस नहीं लेता, तो वो शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के पास जाएंगे.
'एक-एक करके करें बात'
अभिभावकों ने प्रिंसिपल से बात करने की कोशिश की तो प्रिंसिपल ने कहा कि वो सभी अभिभावकों से एक-एक करके बातचीत करेंगी. अगर अभिभावक एक साथ आएंगे तो उनसे बातचीत नहीं की जाएगी. अभिभावकों ने प्रिंसिपल के नाम एक एप्लीकेशन भी लिखा था, जिसे प्रिंसिपल ने लेने से इंकार कर दिया.
ये बताई वजह
अभिभावकों ने बताया कि प्रिंसिपल का कहना है कि टीचर्स के एरियर और वेतन सही समय पर नहीं जा पा रहे हैं, जिसके चलते फीस बढ़ोतरी की गई है. हालांकि स्कूल की प्रिंसिपल मीडिया के सामने आने से लगातार बचती रहीं. बता दें कि इसी के चलते ईटीवी भारत की टीम को स्कूल के अंदर नहीं जाने दिया गया.