नई दिल्लीः पपरावट गांव में कूड़ा घर नहीं होने की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कूड़ा घर नहीं होने की वजह से लोग सड़कों पर ही कूड़ा फेंक रहे हैं. वहीं कूड़े की वजह से ना सिर्फ नालियां जाम हो रही है, बल्कि बीमारियों के फैलने का भी डर बना रहता है.
स्थानीय निवासी यतेंद्र यादव ने बताया कि इस गांव में 4000 से 5000 घर है. जिनके लिए सिर्फ एक ही कूड़ा घर बनाया गया है. जिसके कारण गांव के अन्य लोग सड़कों पर ही कूड़ा फेंकने के लिए मजबूर हो रहे हैं.
शिकायत के बाद भी नहीं सुनवाई नहीं
यतेंद्र यादव ने बताया कि कूड़ा घर बनवाने के लिए लोगों ने कई बार इस स्थानीय पार्षद और विधायक से शिकायत भी की है, लेकिन आज तक सुनवाई नहीं की गई है. सड़कों पर कूड़ा पड़े होने की वजह से, जहां एक तरफ नालियां जाम हो रही है. वहीं दूसरी तरफ बीमारियों के फैलने की भी संभावना बढ़ रही है. ऐसे में लोग ना चाहते हुए भी कूड़े के बीच रहने के लिए मजबूर हो रहे हैं.