ETV Bharat / state

लग्जरी लाइफ जीने के लिए की किडनैपिंग, मांगी 2 लाख रुपये की फिरौती, दो महीने बाद गिरफ्तार - DELHI CRIME

दिल्ली पुलिस ने 21 मई को एक व्यक्ति का अपहरण करने और 2 लाख रुपये की फिरौती मांगने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने लग्जरी लाइफ जीने के लिए किडनैपिंग की थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 21, 2023, 6:14 PM IST

नई दिल्ली: उत्तरी जिले की कश्मीरी गेट थाना पुलिस ने किडनैपिंग के मामले में शातिर आरोपी मंसूर आलम को जीबी रोड से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर बीते माह 21 मई को एक व्यक्ति की किडनैपिंग कर उसके परिवार से 2 लाख रुपये की फिरौती और ज्वेलरी की मांग की थी. साथ ही परिवार को धमकी दी कि पुलिस को बताने पर युवक को जान से मार देंगे. मामले में कार्रवाई करते हुए कश्मीरी गेट थाना पुलिस ने पहले ही दो आरोपी हबीब और राहुल पहाड़ी को गिरफ्तार कर युवक को सकुशल छुड़ाया, जबकि कश्मीरी गेट थाना पुलिस मंदसौर की तलाश कर रही थी.

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने मई में अपने साथियों के साथ मिलकर युवक का चाकू की नोक पर अपहरण किया था, जिसकी उन्होंने बुरी तरह पिटाई कर परिवार से ज्वेलरी और 2 लाख रुपये नगदी की मांग की थी. आरोपी लग्जरियस लाइफ जीने के शौकीन है और उन्हें महंगी चीजें खरीदने का शौक है. आरोपी मंसूर आलम ने बताया कि वह पेशेवर अपराधी है, उस पर दिल्ली के अलग-अलग थानों में दो दर्जन से ज्यादा रेप, रॉबरी, किडनैपिंग, बर्गरली और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं.

फिलहाल पुलिस ने आरोपी मंजूर आलम को गिरफ्तार कर उसके पास से एक चाकू बरामद किया है, जिससे वह अपराधिक वारदातों को अंजाम देता है. बता दें, आरोपी पर साल 2014 में सदर बाजार थाना इलाके में किडनैपिंग के बाद एक युवती से रेप करने का मामला भी दर्ज है.

इसे भी पढ़ें: Delhi Kidnapping Case: महिला के साथ छेड़छाड़.. बचने के लिए भागी तो बच्चे को किडनैप कर ऑटो ड्राइवर हुआ था फरार

8 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में आरोपी गिरफ्तारः दक्षिणी पश्चिमी जिले के दिल्ली कैंट थाने की पुलिस टीम ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो 8 करोड़ की धोखाधड़ी कर पुलिस की गिरफ्त से बच रहा था. आरोपी की पहचान 29 वर्षीय ऋषभ गहलोत के रूप में हुई है.

दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी मनोज सी ने बताया कि घोषित अपराधियों को पकड़ने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है. उसकी के तहत ऋषभ गहलोत को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. ऋषभ गहलोत पुलिस की गिरफ्त से लगातार बच रहा था. 30 जून को कोर्ट ने इसे पीओ घोषित किया गया था. यह तभी से फरार चल रहा था.

इसे भी पढ़ें: पैसे न मिलने पर नाराज भतीजे ने चाचा के बेटे को किया अगवा, मांगी ढाई लाख की फिरौती

नई दिल्ली: उत्तरी जिले की कश्मीरी गेट थाना पुलिस ने किडनैपिंग के मामले में शातिर आरोपी मंसूर आलम को जीबी रोड से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर बीते माह 21 मई को एक व्यक्ति की किडनैपिंग कर उसके परिवार से 2 लाख रुपये की फिरौती और ज्वेलरी की मांग की थी. साथ ही परिवार को धमकी दी कि पुलिस को बताने पर युवक को जान से मार देंगे. मामले में कार्रवाई करते हुए कश्मीरी गेट थाना पुलिस ने पहले ही दो आरोपी हबीब और राहुल पहाड़ी को गिरफ्तार कर युवक को सकुशल छुड़ाया, जबकि कश्मीरी गेट थाना पुलिस मंदसौर की तलाश कर रही थी.

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने मई में अपने साथियों के साथ मिलकर युवक का चाकू की नोक पर अपहरण किया था, जिसकी उन्होंने बुरी तरह पिटाई कर परिवार से ज्वेलरी और 2 लाख रुपये नगदी की मांग की थी. आरोपी लग्जरियस लाइफ जीने के शौकीन है और उन्हें महंगी चीजें खरीदने का शौक है. आरोपी मंसूर आलम ने बताया कि वह पेशेवर अपराधी है, उस पर दिल्ली के अलग-अलग थानों में दो दर्जन से ज्यादा रेप, रॉबरी, किडनैपिंग, बर्गरली और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं.

फिलहाल पुलिस ने आरोपी मंजूर आलम को गिरफ्तार कर उसके पास से एक चाकू बरामद किया है, जिससे वह अपराधिक वारदातों को अंजाम देता है. बता दें, आरोपी पर साल 2014 में सदर बाजार थाना इलाके में किडनैपिंग के बाद एक युवती से रेप करने का मामला भी दर्ज है.

इसे भी पढ़ें: Delhi Kidnapping Case: महिला के साथ छेड़छाड़.. बचने के लिए भागी तो बच्चे को किडनैप कर ऑटो ड्राइवर हुआ था फरार

8 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में आरोपी गिरफ्तारः दक्षिणी पश्चिमी जिले के दिल्ली कैंट थाने की पुलिस टीम ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो 8 करोड़ की धोखाधड़ी कर पुलिस की गिरफ्त से बच रहा था. आरोपी की पहचान 29 वर्षीय ऋषभ गहलोत के रूप में हुई है.

दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी मनोज सी ने बताया कि घोषित अपराधियों को पकड़ने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है. उसकी के तहत ऋषभ गहलोत को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. ऋषभ गहलोत पुलिस की गिरफ्त से लगातार बच रहा था. 30 जून को कोर्ट ने इसे पीओ घोषित किया गया था. यह तभी से फरार चल रहा था.

इसे भी पढ़ें: पैसे न मिलने पर नाराज भतीजे ने चाचा के बेटे को किया अगवा, मांगी ढाई लाख की फिरौती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.