नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के हौज रानी रेड लाइट के पास सोमवार को तेज बारिश के बाद एक सड़क धंस गई. जिसकी वजह सड़क पर लंबा जाम लग गया. सड़क धंसने से वहां 15 से 20 फुट के गड्ढे बन गए. एक डीटीसी की बस गड्ढे में जाने से बाल-बाल बची. बता दें कि सोमवार दोपहर के समय दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, जिसके बाद कई जगह जलभराव देखने को मिला.
बताया जा रहा है कि पिछले महीने भी पंडित त्रिलोकचंद मार्ग पर सड़क धंस गई थी और एक कार गड्ढ़े में जाते-जाते बची थी. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सड़क में किस तरह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. बताया जा रहा है कि यहां पर दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से सीवर लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है. बता दें कि राजधानी दिल्ली में हुई सोमवार को बारिश के बाद दिल्ली की कई सड़कें तालाब में तब्दील नजर आईं. पीडब्ल्यूडी और सिविक एजेंसियों की तरफ से पानी निकासी को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं लेकिन कुछ घंटों की बारिश में ही उन दावों की पोल खुल जाती है.
द्वारका मेट्रो स्टेशन के पास पानी लगने से लोगों को हुई परेशानी
सोमवार दोपहर बाद द्वारका उपनगरी में हुई झमाझम बारिश ने जहां एक तरफ मौसम को सुहाना बना दिया, वहीं दूसरी तरफ सड़क पर वाटर लॉगिंग से लोगों को परेशानी हुई. वाटर लॉगिंग वाले स्थान के पास ही द्वारका मेट्रो स्टेशन है, जहां से हजारों की संख्या में लोग रोजाना मेट्रो से आना-जाना करते हैं. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि द्वारका मेट्रो स्टेशन के साथ बने सड़क पर कितनी वाटर लॉगिंग हुई है. पानी देखकर ऐसा लग रहा है मानों घंटों बारिश हुई हो.
ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: जंतर मंतर पर पहलवानों को समर्थन देने पहुंचे नवजोत सिद्धू और हरीश रावत, BJP पर साधा निशाना