नई दिल्ली: विधानसभा चुनावों लेकर दिल्ली में सभी पार्टियों को लेकर सभी प्रत्याशी पहले से ज्यादा एक्टिव नजर आ रहे हैं. ओखला विधानसभा से वर्तमान में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान एक बार फिर दोबारा टिकट पाकर चुनाव में उतरे हैं. जिसके बाद से पार्टी के तमाम कार्यकर्ता पूरी शिद्दत के साथ जनसंपर्क बनाने में लगे हुए हैं.
जनसंपर्क साधने में जुटे AAP प्रत्याशी
गौरतलब है कि सभी दल हर एक मुमकिन कोशिश कर चुनाव में जीतने में जुटे हैं. इसी के तहत जनसंपर्क को तेज करते हुए विधायक अमानतुल्लाह खान दिन भर में 10-12 इनडोर मीटिंग और जनसभा कर लोगों से जनसंपर्क साधने में लगे हैं. वहीं दूसरी ओर पार्टी कार्यकर्ता और सदस्य लोंगो से मिलकर पार्टी के कामों को गिना रहे हैं.
विधायक ने की जनसभा
ओखला के तोबा कॉलोनी, जसोला गांव, तैमूर नगर समेत कई इलाकों में विधायक अमानतुल्लाह खान और शाहीन बाग से पार्षद वाजिद खान लोगों से मिलते दिखाई दिए. जहां लोगों ने उनका जमकर स्वागत किया.
AAP नेता महमूद अहमद ने गृह मंत्री पर साधा निशाना
जनसभा के दौरान आम आदमी पार्टी के नेता महमूद अहमद ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अब इन लोगों का मुद्दा विधानसभा नहीं बचा है, मुद्दा केवल शाहीन बाग बचा है. जिस तरह गृह मंत्री कहते हैं बाबरपुर में लोगों से इतनी जोर से बटन दबाना कि शाहीन बाग में करंट लगे, क्या इस तरह की बातें एक गृह मंत्री को कहनी चाहिए. उनका काम है कानून व्यवस्था को बनाना.