नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल स्पा सेंटर्स में चल रहे सेक्स रैकेट्स का लगातार भांडा फोड़ रही हैं. जिसके बाद ईडीएमसी की तरफ से कहा गया कि वो स्पा सेंटर्स के लिए गाइडलाइंस तैयार करेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. साउथ एमसीडी ने स्पा सेंटर्स को लेकर एडवाइजरी जारी की है. वहीं उत्तरी और पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया है.
स्वाति मालीवाल का आरोप
बता दें कि पिछले कई दिनों से दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल विभिन्न इलाकों में अवैध रूप से संचालित स्पा सेंटर्स पर छापेमारी कर रही हैं. पिछले दिनों उन्होंने एक वीडियो जारी कर दिल्ली की तीनों एमसीडी पर आरोप लगाया था कि उनकी शह पर ही दिल्ली में स्पा सेंटर्स के नाम पर सेक्स रैकेट्स चल रहे हैं और एमसीडी सब जानकर भी चुप बैठी है.
'कड़ी कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी'
पूर्वी दिल्ली नगर निगम की मेयर अंजू कमलकांत ने कहा था कि स्पा सेंटर्स के लिए एक एडवाइजरी जारी की जाएगी. जो सेंटर्स इसे फॉलो नहीं करेंगे उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
'मेयर का नहीं है ध्यान'
पूर्वी दिल्ली नगर निगम के नेता विपक्ष रोहित महरोलिया ने भी कुछ दिन पहले अवैध स्पा सेंटर्स का मुद्दा उठाते हुए, प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. उनका कहना था कि स्वाति मालीवाल अकेले पूरी दिल्ली में घूमकर कार्रवाई कर रही हैं, लेकिन पूर्वी दिल्ली नगर निगम की मेयर का ध्यान इस तरफ नहीं जा रहा है.