नई दिल्लीः दक्षिणी दिल्ली के मैदानगढ़ी इलाके में नाइजीरियन मूल की एक महिला की हत्या कर दी गई है. इस वारदात को अंजाम देने के बाद उसकी लाश को चादर में लपेट उसे बेड के अंदर छिपा दिया गया. घर से बदबू आने के बाद इस मामले का खुलासा हुआ. इसके बाद पुलिस ने लाश को बरामद कर एम्स मॉर्चरी भिजवा दिया. अभी तक की जांच में मृत महिला की पहचान नहीं हो सकी है.
डीसीपी साउथ डिस्ट्रिक चंदन चौधरी ने बताया कि शुक्रवार सुबह 11 बजकर 21 मिनट पर पीसीआर कॉल के जरिए इस मामले की सूचना मैदानगढ़ी थाने को मिली. इसमें बताया गया कि प्रॉपर्टी नंबर 74/3 तीसरी मंजिल श्रीराम अपार्टमेंट मैदानगढ़ी एक्सटेंशन फ्लैट नंबर डी चार पिछले तीन दिन से बंद है, जिसमें से बदबू आ रही है. यहां कोई गेट नहीं खोल रहा है. यह पता चलते ही पुलिस फ्लैट पर पहुंची, जो लॉक मिला. यहां फ्लैट के मालिक चिराग दिल्ली निवासी रविन्द्र सहरावत और ताले की चाबी बनाने वाले को बुलाया गया. लॉक की चाबी बनने के बाद इस फ्लैट के दरवाजे को खोला गया. घर के अंदर से बदबू आ रही थी. जांच करने पर पुलिस को एक कमरे में डबल बेड के अंदर चादर में लिपटी हुई महिला की लाश मिली. यह फ्लैट दो बीएचके का है.
पुलिस को फ्लैट के मालिक रविन्द्र सहरावत ने बताया कि इस घर को साल 2021 दिसंबर में ओबिनोज अलेक्सजेंडर को 12 हजार रुपए प्रतिमाह किराए के हिसाब से दिया गया था. ओबिनोज मूलरुप से नाईजीरिया का रहने वाला है. महिला को कैसे मारा गया, इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आ सकेगा. फिलहाल पुलिस की पहली कोशिश फ्लैट को किराए पर लेने वाले ओबिनोज को ट्रेस करने की है. पुलिस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है. इसके लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है.