नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में एटीएम तोड़ कर करोड़ों के कैश लूटने वाले गैंग के एक सदस्य सोहराब उर्फ शब्बा को गिरफ्तार किया है. इसकी गिरफ्तारी हरियाणा के मेवात से की गई है. पुलिस ने दावा किया है कि गिरफ्तारी से एटीएम लूट के लगभग 10 मामलों का खुलासा हुआ है.
ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
डीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम सोहराब उर्फ शब्बा है, इसने दिल्ली-एनसीआर में कुछ महीनों के अंदर अलग-अलग बैंकों के एटीएम को तोड़कर उससे लगभग डेढ़ करोड़ की लूट को अंजाम दिया था. मिली जानकारी के अनुसार यह गैंग उन एटीएम को ज्यादा टारगेट करता था जहां सिक्योरिटी गार्ड्स नहीं होते थे. एटीएम को गैस कटर कि मदद से काटकर उसमें रखे कैश को लेकर फरार हो जाता था.
10 मामले सुलझाने का दावा
वारदात के दौरान ये स्कॉर्पियो गाड़ी का इस्तेमाल करते थे इनकी गिरफ्तारी से 10 मामले को सुलझाने का पुलिस ने दावा किया है इसके पास से ढाई लाख कैश और एटीएम तोड़ने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद हुए हैं.