ETV Bharat / state

पड़ोसी ने SI की पत्नी पर किया हमला, पुलिस ने 10 दिन बाद दर्ज की FIR

साउथ दिल्ली के आरकेपुरम में पड़ोसियों ने झगड़े के दौरान CRPF के एक एसआई की पत्नी पर हमला कर दिया. इसके बाद भी पुलिस ने वारदात के करीब 10 दिन बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया. फिलहाल आरोपी की तलाश जारी है.

author img

By

Published : Jan 8, 2021, 7:41 PM IST

Updated : Jan 17, 2021, 8:45 PM IST

neighbor-attacked-sis-wife-in-rk-puram
पड़ोसी ने एसआई की पत्नी पर किया हमला

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के आरकेपुरम इलाके में पड़ोसियों ने झगड़े के दौरान CRPF के एक SI की पत्नी पर हमला कर उसे घायल कर दिया. जानकारी के मुताबिक, दोनों पक्षों में काफी समय से विवाद भी चल रहा है. इसके चलते ये घटना हुई. हैरानी की बात ये है कि वारदात के करीब 10 दिन बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया. फिलहाल आरोपी की तलाश जारी है.

पड़ोसी ने एसआई की पत्नी पर किया हमला

CRPF के SI की पत्नी पर हमला

जानकारी के अनुसार, पीड़िता आरकेपुरम सेक्टर 2 में रहती हैं. उनके पति सीआरपीएफ में एसआई हैं. पिछले 27 दिसंबर को उनका किसी बात को लेकर पड़ोस में रहने वाले जीतराम से झगड़ा हो गया. देखते ही देखते जीतराम और उसका बेटा सौरव लाठी लेकर आ गए और उन पर हमला कर दिया. इस हमले से महिला के चेहरे पर गंभीर चोट आई है. वहीं दोनों बाप-बेटे मौके से फरार हो गए. शिकायत के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने जांच के बाद एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

10 दिन बाद दर्ज हुई FIR
सबसे बड़ी बात ये है कि इतने दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अब मामला दर्ज किया है औऱ अभी तक आरोपी को पकड़ने में नाकाम साबित हुई है. अब देखना यह होगा कि पुलिस कब तक फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर पाएगी, लेकिन इस तरह की कार्रवाई पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाती है, जिससे दबंगों के हौसले बुलंद होते हैं.

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के आरकेपुरम इलाके में पड़ोसियों ने झगड़े के दौरान CRPF के एक SI की पत्नी पर हमला कर उसे घायल कर दिया. जानकारी के मुताबिक, दोनों पक्षों में काफी समय से विवाद भी चल रहा है. इसके चलते ये घटना हुई. हैरानी की बात ये है कि वारदात के करीब 10 दिन बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया. फिलहाल आरोपी की तलाश जारी है.

पड़ोसी ने एसआई की पत्नी पर किया हमला

CRPF के SI की पत्नी पर हमला

जानकारी के अनुसार, पीड़िता आरकेपुरम सेक्टर 2 में रहती हैं. उनके पति सीआरपीएफ में एसआई हैं. पिछले 27 दिसंबर को उनका किसी बात को लेकर पड़ोस में रहने वाले जीतराम से झगड़ा हो गया. देखते ही देखते जीतराम और उसका बेटा सौरव लाठी लेकर आ गए और उन पर हमला कर दिया. इस हमले से महिला के चेहरे पर गंभीर चोट आई है. वहीं दोनों बाप-बेटे मौके से फरार हो गए. शिकायत के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने जांच के बाद एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

10 दिन बाद दर्ज हुई FIR
सबसे बड़ी बात ये है कि इतने दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अब मामला दर्ज किया है औऱ अभी तक आरोपी को पकड़ने में नाकाम साबित हुई है. अब देखना यह होगा कि पुलिस कब तक फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर पाएगी, लेकिन इस तरह की कार्रवाई पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाती है, जिससे दबंगों के हौसले बुलंद होते हैं.

Last Updated : Jan 17, 2021, 8:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.