ETV Bharat / state

एनडीएमसीः संविधान के प्रति निष्ठावान और कर्तव्य के प्रति ईमानदार होने की दिलाई शपथ

author img

By

Published : Nov 29, 2020, 3:56 AM IST

एनडीएमसी के अध्यक्ष धर्मेंद्र ने 71वें संविधान दिवस के उपलक्ष्य में सभी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को संविधान की प्रस्तावना पढ़वाकर संविधान के प्रति सम्मान की भावना रखने और कर्तव्यनिष्ठ रहने की शपथ दिलवाई.

ndmc staff taken oath to be honest to their duty and respect the constitution
एनडीएमसी कर्मचारी शपथ

नई दिल्लीः नई दिल्ली नगरपालिका परिषद में सभी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को संविधान के प्रति सम्मान की भावना रखने और कर्तव्यनिष्ठ रहने की शपथ दिलवाई. एनडीएमसी के अध्यक्ष धर्मेंद्र ने भारत की संविधान की प्रस्तावना और उसमें उल्लेखित मूल कर्तव्यों को अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ दोहराते हुए भारत के संविधान को अपनाने की 71 वर्ष पूरे होने पर कांस्टीट्यूएंसी डे के रूप में मनाया.

संविधान के प्रति निष्ठावान और कर्तव्य के प्रति ईमानदार होने की दिलाई शपथ

इस अवसर पर पालिका परिषद के सभी विभाग के अधिकारियों द्वारा संविधान की प्रस्तावना पूरे सम्मान के साथ दोहराया गया. इस दौरान सभी विभाग के अधिकारी अपनी सीट से उठकर भारत के गौरवशाली संविधान के प्रति अपनी निष्ठा और सम्मान जाहिर किया और संविधान का पालन करने का संकल्प लेते हुए प्रस्तावना पढ़े.

कुछ समय पहले भी दिलाई गई थी शपथ

बता दें कि कुछ समय पहले ही नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के हेडक्वार्टर पालिका केंद्र में विजिलेंस वीक मनाने के दौरान सभी विभाग के अधिकारियों को अपने काम के प्रति निष्ठावान और ईमानदार रहने का संकल्प दिलवाया गया था. पालिका परिषद के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं. भ्रष्टाचार के आरोप को संज्ञान में लेते हुए धर्मेंद्र ने सभी विभाग के अधिकारियों को अपने काम के प्रति निष्ठावान, ईमानदार और भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस रखने की शपथ दिलवाई थी.

नई दिल्लीः नई दिल्ली नगरपालिका परिषद में सभी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को संविधान के प्रति सम्मान की भावना रखने और कर्तव्यनिष्ठ रहने की शपथ दिलवाई. एनडीएमसी के अध्यक्ष धर्मेंद्र ने भारत की संविधान की प्रस्तावना और उसमें उल्लेखित मूल कर्तव्यों को अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ दोहराते हुए भारत के संविधान को अपनाने की 71 वर्ष पूरे होने पर कांस्टीट्यूएंसी डे के रूप में मनाया.

संविधान के प्रति निष्ठावान और कर्तव्य के प्रति ईमानदार होने की दिलाई शपथ

इस अवसर पर पालिका परिषद के सभी विभाग के अधिकारियों द्वारा संविधान की प्रस्तावना पूरे सम्मान के साथ दोहराया गया. इस दौरान सभी विभाग के अधिकारी अपनी सीट से उठकर भारत के गौरवशाली संविधान के प्रति अपनी निष्ठा और सम्मान जाहिर किया और संविधान का पालन करने का संकल्प लेते हुए प्रस्तावना पढ़े.

कुछ समय पहले भी दिलाई गई थी शपथ

बता दें कि कुछ समय पहले ही नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के हेडक्वार्टर पालिका केंद्र में विजिलेंस वीक मनाने के दौरान सभी विभाग के अधिकारियों को अपने काम के प्रति निष्ठावान और ईमानदार रहने का संकल्प दिलवाया गया था. पालिका परिषद के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं. भ्रष्टाचार के आरोप को संज्ञान में लेते हुए धर्मेंद्र ने सभी विभाग के अधिकारियों को अपने काम के प्रति निष्ठावान, ईमानदार और भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस रखने की शपथ दिलवाई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.