नई दिल्लीः नई दिल्ली नगरपालिका परिषद में सभी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को संविधान के प्रति सम्मान की भावना रखने और कर्तव्यनिष्ठ रहने की शपथ दिलवाई. एनडीएमसी के अध्यक्ष धर्मेंद्र ने भारत की संविधान की प्रस्तावना और उसमें उल्लेखित मूल कर्तव्यों को अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ दोहराते हुए भारत के संविधान को अपनाने की 71 वर्ष पूरे होने पर कांस्टीट्यूएंसी डे के रूप में मनाया.
इस अवसर पर पालिका परिषद के सभी विभाग के अधिकारियों द्वारा संविधान की प्रस्तावना पूरे सम्मान के साथ दोहराया गया. इस दौरान सभी विभाग के अधिकारी अपनी सीट से उठकर भारत के गौरवशाली संविधान के प्रति अपनी निष्ठा और सम्मान जाहिर किया और संविधान का पालन करने का संकल्प लेते हुए प्रस्तावना पढ़े.
कुछ समय पहले भी दिलाई गई थी शपथ
बता दें कि कुछ समय पहले ही नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के हेडक्वार्टर पालिका केंद्र में विजिलेंस वीक मनाने के दौरान सभी विभाग के अधिकारियों को अपने काम के प्रति निष्ठावान और ईमानदार रहने का संकल्प दिलवाया गया था. पालिका परिषद के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं. भ्रष्टाचार के आरोप को संज्ञान में लेते हुए धर्मेंद्र ने सभी विभाग के अधिकारियों को अपने काम के प्रति निष्ठावान, ईमानदार और भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस रखने की शपथ दिलवाई थी.