नई दिल्लीः एनडीएमसी लगातार अपने इलाके को सैनिटाइज करने का काम जारी रखे हुए है. सोमवार को भी एनडीएमसी ने चरक पालिका अस्पताल और अन्य जगहों पर सैनिटाइज अभियान चलाया. इस दौरान डॉक्टर चैम्बर्स, ओपीडी और पेशेंट वेटिंग एरिया को भी सैनिटाइज किया गया.
बता दें कि एनडीएमसी के सौ से ज्यादा स्टाफ कोविड पॉजिटिव हो चुके हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए एनडीएमसी ने अपने इलाके में कीटाणुशोधन अभियान तेज कर दिया है. एनडीएमसी द्वारा शनिवार को सुनहरी बाग इलाके से लेकर कश्मीरी हाउस तक सैनिटाइज किया गया था.
100 से ज्यादा स्टाफ कोरोना की जद में
जानकारी के मुताबिक अभी तक एनडीएमसी के 100 से अधिक स्टाफ कोविड पॉजिटिव हो चुके हैं और दो की मौत हो चुकी है. बता दें कि एनडीएमसी ने जबसे अपने दफ्तरों को खोला है, उसके अगले दिन से ही लोग बीमार पाए जाने लगे.
हेड क्वार्टर की छठवीं फ्लोर, जहां एकाउंट विभाग है वहां तीन कर्मचारी कोविड पॉजिटिव पाए गए. इनमें से एक की मौत भी हो गई. जिसके बाद से एनडीएमसी ने अभियान तेज कर दिया है. एनडीएमसी द्वारा एक वरिष्ठ अग्निशमन अधिकारी के साथ मिलकर अभियान चलाया जा रहा.