नई दिल्ली: स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 सर्वे के साथ लोगों को इसका हिस्सा बनाने के लिए 'सिटिजन पार्टिसिपेशन' के तहत एनडीएमसी ने 'नेकी की दीवार' नाम से दिल्ली की सर्दी में परेशान, गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए ईस्ट किदवई नगर इलाके में कंबल, ऊनी कपड़े, बेड शीट्स, तकिया कवर और गर्म कपड़े बांटे. इस अवसर पर लोगों को कोरोना वायरस से सुरक्षा प्रदान करने के लिए 100ml की पॉकेट साइज सेनीटाइजर बॉटल, फेस मास्क भी बांटे. इलाके के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गुंजन सहाय और रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन और मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन इस मुहिम में मदद किये.
नेकी की दीवार का मतलब होता है 'अच्छाई की दीवार' जरूरतमंद और गरीब लोगों को समय-समय पर जरूरी सामान दान में दिए जाते हैं. उन्हें इस तरह से दीवार बनकर उनकी सुरक्षा की जाती है. जैसा कि आज ईस्ट किदवई नगर इलाके में गरीब और जरूरतमंद लोगों को इलाके के आरडब्लूए और मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन की मदद से गर्म ऊनी कपड़े और कंबल बांटे. अच्छी बात यह है कि इस मुहिम के साथ आम लोग भी जुड़े और अपनी सहयोग से जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं.
स्वच्छ्ता सर्वेक्षण में नंबर वन आने की तैयारी
नागरिकों की सहभागिता को लेकर डॉ. रमेश कुमार ने आने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के लिए नागरिकों की सहभागिता को लेकर जरूरी संदेश दिए. साथ ही उन्हें बताया कि इसके लिए आप लोग इस तरह से अपनी तरफ से मदद कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि इसके लिए एनडीएमसी सोशल मीडिया के माध्यम से भी एक मुहिम चला रही है. इसके अलावा प्रमोशनल एक्टिविटीज भी स्वच्छता सर्वेक्षण सर्वे के तहत चलाया जाना है. आम लोगों की सहभागिता स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में एनडीएमसी नई दिल्ली क्षेत्र को प्रथम स्थान दिलाने का प्रयास कर रही है.