नई दिल्ली : केपीएम स्वामी ने एनबीसीसी के सीएमडी पद संभाला. एनबीसीसी के सीएमडी का मजदूर संघ के नेता बलराम सिंह ने जोरदार स्वागत किया.अखिल भारतीय राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम मजदूर संघ के अध्यक्ष बलराम सिंह के नेतृत्व में 4 अक्टूबर को एक मेगा उत्सव रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में संगठन के कर्मचारी और पदाधिकारी मौजूद रहे, जिन्होनेे नवनियुक्त सीएमडी केपीएम स्वामी का पूरे धूमधाम के साथ स्वागत किया. मजदूरों के नेता कहे जाने वाले बलराम सिंह ने पूरे ढोल नगाड़ों के साथ फूल मालाओं से केपीएम स्वामी का स्वागत किया.
अखिल भारतीय एनबीसीसी कर्मचारी संघ के महासचिव बलराम सिंह ने बैंड बाजे के साथ जश्न की शुरुआत की. ढोल और ढोलक बजाकर स्वामी के सीएमडी का कार्यभार संभालने पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की. बता दें कि केपीएम स्वामी एनबीसीसी निदेशक वाणिज्यिक का पद संभाल रहे हैं. इसी मौके पर संगठन के कर्मचारियों और पदाधिकारी के साथ उनका स्वागत बलराम सिंह ने किया.
वहीं, मीडिया से बात करते हुए संगठन के महासचिव बलराम सिंह ने केपीएम स्वामी की पेशेवर यात्रा विशेष कर एनबीसी के साथ उनके कार्यकाल का विस्तृत विवरण दिया. उन्होंने कहा कि स्वामी साल 2005 में डीजीएम इंजीनियरिंग के रूप में एनबीसीसी में शामिल हुए और प्रबंधन द्वारा समय-समय पर उन्हें दी गई सभी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां और कार्यों को सफलतापूर्वक पूरा करते हुए उनके नेतृत्व में एनबीसीसी ने कई मुकाम हासिल किए हैं. बलराम सिंह ने यह आशा की है कि जिस तरह से देश-विदेश में एनबीसीसी का नाम हुआ है. जितनी भी मजबूत आर्किटेक्चर का नमूना पेश किया जाता है उनमें से एनबीसीसी का नाम भी अव्वल दर्जे पर आता है. एनबीसीसी को नई बुलंदियां पर ले जाने की आशा के साथ केपीएम स्वामी को ढेर सारी बधाइयां भी दी.
ये भी पढ़ें :मनरेगा संघर्ष मोर्चा ने 'मोदी हटाओ, देश बचाओ' कैंपेन का किया आह्वान